10 Oct 2025
Photo: Yogesh Bhateja/fitness trainer
आजकल फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच जीरा पानी और चिया सीड्स काफी पॉपुलर हैं. दोनों ही काफी हेल्दी हैं और इनके अपने-अपने फायदे हैं.
Photo: AI generated
जहां जीरा पानी डाइजेशन को बेहतर करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, वहीं चिया सीड्स भूख कंट्रोल कर वजन कम करने में मदद करते हैं.
Photo: AI generated
दोनों के अलग-अलग फायदे होने की वजह से कई लोग सोचते हैं कि आखिर इन दोनों में से कौन ज्यादा फायदेमंद है.
Photo: AI generated
इसी सवाल का जवाब दिया है सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर योगेश भटेजा ने जो कंगना रनौत, तमन्ना भाटिया, सोनू सूद जैसे कई स्टार्स को ट्रेन करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन्हें कैसे लेना चाहिए.
Photo: Yogesh Bhateja/fitness trainer
योगेश कहते हैं कि जीरा पानी और चिया सीड्स में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है. दोनों के अलग-अलग फायदे हैं और दोनों को सही तरीके से लेना चाहिए.
Photo: AI generated
'जीरा पानी डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करता है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और आयरन से भरपूर होता है. इसे सुबह खाली पेट पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.'
Photo: AI generated
'चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्लांट प्रोटीन और मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम और कैल्शियम से भरपूर होते हैं. पानी में भिगोने पर यह जेल बन जाते हैं, जिससे इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है.'
Photo: AI generated
'सुबह खाली पेट जीरा पानी पिएं ताकि डाइजेशन सिस्टम सही से काम करे और मेटाबॉलिज्म ठीक से शुरू हो. वहीं, खाने से पहले चिया सीड्स का पानी लें, ताकि भूख कंट्रोल रहे और आप ओवरईटिंग से बच सकें. इस तरह से आपको दोनों का फायदा मिलेगा.'
Photo: AI generated
जीरा पानी और चिया सीड्स दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. जहां जीरा पानी डाइजेशन को बेहतर करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, वहीं चिया सीड्स भूख कंट्रोल कर वजन कम करने में मदद करता है.
Photo: AI generated