सर्दियों में रोज खाएं ये लड्डू, हड्डियां बनेंगी 'लोहे' जैसी मजबूत और शरीर रहेगा फिट

14 Nov 2025

Photo: AI Generated

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही शरीर को गर्म रखने और बीमारियों से बचाने के लिए डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करना बहुत जरूरी होता है.

Photo: AI Generated

इस मौसम में गुड़ और सोंठ जैसी चीजें न सिर्फ स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं. इन्हीं दोनों चीजों से बनने वाला गुड़ और सोंठ का लड्डू सर्दियों में ताकत और गर्माहट देने वाला एक परफेक्ट स्नैक है.

Photo: AI Generated

ये लड्डू ना सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि कई तरह की मौसमी बीमारियों और सेहत को होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं.

Photo: AI Generated

क्यों खाए जाते हैं गुड़ और सोंठ के लड्डू? गुड़ में आयरन, कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जबकि सोंठ (सूखी अदरक) में विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

Photo: AI Generated

जब गुड़ और सोंठ को एक साथ मिलाया जाता है, तो ये लड्डू शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं.  चलिए जानते हैं कि गुड़ और सोंठ के लड्डू खाने से क्या-क्या फायदा मिलता है.

Photo: AI Generated

1. हड्डियों को बनाएं मजबूत: गुड़ और सोंठ दोनों में मौजूद कैल्शियम और मिनरल्स हड्डियों को मजबूत करते हैं. रोजाना इसे खाने पर ये जोड़ों के दर्द में भी राहत देते हैं.

Photo: AI Generated

2. सर्दी-खांसी से बचाव: सोंठ के एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं. गुड़ और सोंठ के लड्डू खाने से सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या दूर रहती है.

Photo: AI Generated

3. डाइजेशन को सुधारता है: अगर आपको पेट से जुड़ी दिक्कतें हैं, तो सोंठ और गुड़ का लड्डू मददगार साबित हो सकता है. ये डाइजेशन बूस्ट करता है और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत देता है.

Photo: AI Generated

4. इम्यूनिटी बढ़ाता है: गुड़ और सोंठ में मौजूद विटामिंस और मिनरल्स शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं.

Photo: AI Generated

5. पीरियड्स के दर्द में राहत: महिलाओं के लिए ये लड्डू बहुत फायदेमंद हैं. पीरियड्स के दौरान इसे खाने से दर्द, ऐंठन और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं.

Photo: AI Generated