13 Dec 2025
Photo: AI-generated
डाइट और फिटनेस को लेकर जैसे-जैसे लोगों की दिलचस्पी बढ़ रहा है. वैसे ही खाने-पीने की चीजों को लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहा हैं और इसमें सबसे पहला नाम देसी घी का आता है,
Photo: AI-generated
देसी घी को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग दावे किए जाते हैं. कोई कच्चे घी के इस्तेमाल को सही बताता है तो कुछ खाने में इसके इस्तेमाल का विरोध करते हैं.
Photo: AI-generated
ऐसे में सेलिब्रेटी फिटनेस कोच और करीना कपूर की पर्सनल डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने एक इंटरव्यू में देसी घी को लेकर फैल रहे दावों पर खुलकर बात की.
Photo:Instagram/@anamikasinghphotography
रुजुता दिवेकर ने बताया कि देसी घी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. दादी-नानी इसलिए देसी का इस्तेमाल खाना बनाने में अधिक करती थीं.
Photo: AI-generated
रुजुता दिवेकर ने कहा कि देसी घी हमारे शरीर के जिद्दी फैट को हटाता है और इससे पेट और मन भरा हुआ लगता है. खाने में घी के इस्तेमाल से बॉडी भी लाइट फील करती है.
Photo: AI-generated
देसी घी हमारी डाइट में सबसे अहम रोल निभाता है, इसकी वजह से लोग ओवरइटिंग से बचते हैं. हर उम्र के लोगों को अपनी डाइट में घी जरूरत शामिल करना चाहिए.
Photo: AI-generated
फिटनेस कोच रुजुता ने लोगों को सलाह देेते हुए कहा कि हर चीज एक उचित मात्रा में ही फायदा पहुंचाी है. इसलिए देसी घी को भी सही मात्रा में ही खाना चाहिए.
Photo: AI-generated
जिन लोगों को गैस, ब्लोटिंग, इन्फ्लेमेशन और कॉन्स्टिपेशन की समस्या होती है. उनके लिए घी बहुत अच्छा है क्योंकि घी के इस्तेमाल से पेट की दिक्कतों को आराम मिलता है.
Photo: AI-generated
फिटनेस कोच ने इस दौरान ये भी बताया कि जितना हो घर का बना देसी घी ही खाना चाहिए. हालांकि आप बाहर का भी देसी घी खा सकते हैं, उसकी कोई मनाही नहीं है.
Photo: AI-generated