17 June 2025
By: Aajtak.in
ज्यादातर घरों में ज्यादा मात्रा में प्याज खरीदी जाती है. क्योंकि प्याज का इस्तेमाल लगभग हर डिश में किया जाता है.
Credit: Freepik
लेकिन अगर उन्हें सही तरीके से स्टोर न किया जाए तो वे जल्दी सड़ने लगती हैं या खराब हो सकती हैं.
Credit: Freepik
हालांकि, अगर उन्हें ढंग से स्टोर करने के लिए आपको किसी खास तरकीब की जरूरत नहीं है. बस कुछ स्मार्ट टिप्स की मदद से ही उन्हें हफ्तों तक फ्रेश रखा जा सकता है.
Credit: Freepik
आइए जानें कि प्याज को सही तरीके से कैसे स्टोर करें. चलिए जानते हैं उन 5 आसान टिप्स के बारे में.
Credit: Freepik
सही प्याज चुनें: ऐसी प्याज खरीदें जो सूखी हों और जिनमें कोई कट ना लगा हो. ऐसी प्याज न खरीदें जिसमें पहले से ही जड़ें निकल रही हों या वो गीली लग रही हों. ऐसी प्याज लंबे समय तक चलती हैं.
Credit: Freepik
कूल और ड्राई जगह पर रखें: प्याज को ठंडी, सूखी और ऐसी जगह पर स्टोर करें जहां सीधी धूप ना आती हो. उन्हें सीधी धूप और नमी से दूर रखें. प्याज को फ्रिज में रखने से बचें और उनका स्वाद खराब हो जाता है.
Credit: Freepik
टोकरी या जालीदार बैग में रखें: प्याज स्टोर करने के लिए प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, प्याज को टोकरी, जालीदार बैग में रखें.
Credit: Freepik
आलू से दूर रखें: कभी भी प्याज को आलू के साथ नहीं रखना चाहिए. दोनों ही गैस और नमी छोड़ते हैं. ऐसे में ये दोनों एक-दूसरे को जल्दी ही खराब कर देते हैं.
Credit: Freepik
प्याज को जल्दी-जल्दी टेस्ट करें: प्यार को जल्दी-जल्दी चेक करते रहें कि वह खराब ना हुए हों. अगर कोई प्याज गीला या नरम दिखता है या उसमें से बदबू आती है, तो उसे तुरंत वहां से हटा दें.
Credit: Freepik