ऐसे बनाइए मलाईदार मीठी लस्सी
गर्मी में पंजाबी स्टाइल मलाईदार लस्सी पीने का अपना अलग ही मजा है. यह स्वाद में लाजवाब लगती है.
आइए जानते हैं मीठी लस्सी बनाने की विधि.
लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले दही को एक कपड़े में बांधकर 10-15 मिनट के लिए लटका दें.
आप चाहें तो दही को मिट्टी के बर्तन में भी जमा सकते हैं. इससे पानी निथर जाता है और लस्सी बढ़िया गाढ़ी बनती है.
अब एक बर्तन में दही, थोड़ी-सी मलाई और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
दही में बर्फ के टुकड़े मिलाकर एक बार फिर से मिक्स कर लें.
इसके बाद दही में इलायची पाउडर और रोज सिरप मिलाकर दोबारा फेंटें.
तैयार है मलाईदार मीठी लस्सी.
ऊपर से बची हुई मलाई के एक-एक चम्मच डालकर पिस्ते से गार्निश कर ठंडी-ठंडी सर्व करें.
खान-पान की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
इन फूड कॉम्बिनेशन से बढ़ेगा पोषण, डॉक्टर ने किया दावा! बीमारियां भी रहेंगी दूर
इन फूड्स को कच्चा खाने से कर लें तौबा, पड़ सकते हैं बीमार! डॉक्टर्स भी करते हैं मना
कॉफी लवर्स ध्यान दें! Coffee के साथ ये 5 चीजें खाना बिगाड़ सकता है सेहत, आज ही करें बंद
वेट लॉस से ग्लोइंग स्किन तक! रोज खाएं ये 'सफेद ड्राईफ्रूट', मिलेंगे बेमिसाल फायदे