ऐसे बनाइए परफेक्ट कॉफी
कॉफी पीना कई लोगों को पसंद होता है.
आइए जानते हैं बढ़िया कॉफी बनाने की विधि.
सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
अब इसमें थोड़ा सा गर्म दूध डालकर फिर से फेंट लें.
पेस्ट के पूरा स्मूद होने तक फेंटते रहें.
जब झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें.
अब मीडियम आंच पे दूध को एक पैन में उबालें. तेज गर्म होने पर इसे कॉफी वाले कप में डालें.
दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तरह डालें कि कॉफी में झाग आ जाए.
तैयार है हॉट कॉफी. चॉकलेट पाउडर डालकर सर्व करें.
खान-पान की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी देखें
दूध के साथ सिर्फ ये 2 फल ही सुरक्षित, बाकी पेट कर सकते हैं खराब, लग सकती हैं उल्टियां!
1-2 नहीं बल्कि 8 तरह की होती है 'बीयर', जानें बनाने के लिए किन चीजों का होता है इस्तेमाल
सुबह-सुबह पी लें एक गिलास दालचीनी का पानी, वजन घटाने के साथ ही मिलेंगे ये गजब के फायदे
‘बुरे’ कहकर इन फलों से न बनाएं दूरी! सेहत को देते हैं जबरदस्त ताकत, जानें नाम