20 Nov 2025
Credit: Credit Name
जैसे ही सर्दियां दस्तक देती हैं, रसोई में घी, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स की खुशबू फैलने लगती है. दादी-नानी के हाथों से बने इन लड्डुओं की मिठास सिर्फ जुबान तक सीमित नहीं होती इनमें सेहत का खजाना भी छिपा होता है.
Photo: AI Generated
ड्राई फ्रूट्स से लेकर मेथी तक के लड्डुओं के साथ ही गोंद के लड्डू भी ठंड के मौसम के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. ये न सिर्फ आपकी मीठा खाने की इच्छा पूरी करते हैं, बल्कि शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं, इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
Photo: AI Generated
अगर आप सर्दियों में कमजोरी या थकान महसूस करते हैं, तो रोज एक गोंद का लड्डू खाना आपकी बॉडी में एनर्जी भर देगा. तो चलिए जानते हैं, गोंद के लड्डू के कमाल के फायदे और इसे बनाने का आसान तरीका.
Photo: AI Generated
गोंद यानी एडिबल गम, एक नेचुरल पदार्थ है जो शरीर को गर्म रखता है और जोड़ों के दर्द से बचाता है. इनसे बने लड्डू में होता है कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स, जो ठंड में शरीर को ताकत देते हैं.
Photo: AI Generated
रोजाना गोंद के लड्डू खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और मसल्स में दर्द या थकान भी नहीं होती है.
Photo: AI Generated
इसे बनाने के लिए आपके गोंद (1 कप), गेहूं का आटा (1 कप), देसी घी (1½ कप), पिसी चीनी (1 कप), काजू (1 कप), बादाम (50 ग्राम), पिस्ता (50 ग्राम) और तरबूज के बीज (50 ग्राम) की जरूरत होगी.
Photo: AI Generated
कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें गोंद डालें. मीडियम आंच पर भूनें जब तक इसका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए. फिर निकालकर ठंडा होने दें. ठंडा होने पर गोंद को मिक्सी में डालकर हल्का दरदरा पीस लें.
Photo: AI Generated
थोड़े से घी में काजू, बादाम, पिस्ता और तरबूज के बीज को हल्का भूरा होने तक भून लें. अब कड़ाही में दोबारा घी डालें और गेहूं का आटा डालकर मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए सुनहरा भूनें.
Photo: AI Generated
आटा हल्का ठंडा हो जाए तो उसमें पिसा हुआ गोंद, ड्राई फ्रूट्स और पिसी चीनी डालें. सब कुछ अच्छे से मिलाएं. घी लगे हाथों से मिश्रण के छोटे-छोटे लड्डू बनाएं.
Photo: AI Generated
गोंद के लड्डू सर्दियों में शरीर को मजबूत बनाने का बेहतरीन तरीका हैं. इनमें मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन हड्डियों को मजबूती देते हैं और उनकी कमजोरी दूर करते हैं. गोंद की गर्म तासीर शरीर को ठंडी हवाओं से बचाकर सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से राहत देती है.
Photo: AI Generated
ये लड्डू मसल्स के दर्द और थकान को कम करते हैं, जिससे दिनभर शरीर हल्का और एक्टिव रहता है. साथ ही, ये एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर हैं जो सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने का नेचुरल तरीका प्रदान करते हैं.
Photo: AI Generated