बड़ी चमत्कारी हैं अंडे से बनने वाली ये रेसिपीज! खाकर आसानी से घटा सकते हैं वजन

24 Feb 2025

Photo: Freepik

बहुत से लोग इन दिनों वजन घटाने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं. वेट लॉस करने के लिए वे स्ट्रिक्ट डाइटिंग भी करते हैं. 

Photo: Freepik

वेट लॉस करना चैलेंजिग हो सकता है, लेकिन तमाम एक्सपर्ट्स की मानें तो रेगुलर एक्सरसाइज और हाई-प्रोटीन डाइट लेने से यह काम थोड़ा आसान हो सकता है.      

Photo: Freepik

ज्यादातर सभी फैट लॉस डाइट्स में अंडे मौजूद होते हैं, जो प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है. अगर आप भी वेट लॉस जर्नी पर हैं, तो हम आज आपके लिए अंडों की 5 डिश लाए हैं. 

Photo: Freepik

ये डिश आपकी वजन घटाने में मदद कर सकती हैं. चलिए जानते हैं. 

Photo: Freepik

स्क्रैमबल्ड एग्स, अंडे से बनने वाला एक आसान ब्रेकफास्ट है. इसे बहुत ही कम चीजों के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसे खाकर आप आसानी से अपना प्रोटीन इनटेक पूरा कर सकते हैं. 

स्क्रैमबल्ड एग्स

Photo: Freepik

सैंडविच, ब्रेकफास्ट का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है. अगर आप इसे उबले हुए अंडों, काली मिर्च और नमक के साथ मिलाकर बनाएं तो यह हेल्दी बन जाते हैं. 

उबले हुए अंडों का सैंडविच

Photo: Freepik

उबले हुए अंडों की यह चाट आपको उससे मिलने वाले पोषण के साथ ही सब्जियों का पोषण भी देती है. 

अंडों की चाट

Photo: Freepik

आमलेट खाना लोगों को बहुत पसंद है और इसे बनाना भी आसान है. अंडे को हल्के मसालों और कटी हुई सब्जियों के साथ फेंटने के बाद इसे पैन में सेकना होता है.  

सब्जियों वाला आमलेट

Photo: Freepik

अंडा करी एक बहुत ही पॉपुलर डिश है, जो उबले हुए अंडों से बनाई जाती है. यह एक स्वादिष्ट डिश है जिसे लोग बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं.

अंडा करी

Photo: Freepik