दूध-पनीर से कई गुना ज्यादा कैल्शियम देती है ये 1 चीज, खाकर बनाएं मजबूत हड्डियां

12 Nov 2025

Photo: AI-generated

कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाकर शरीर की बोन डेंसिटी को बनाए रखता है, यह मसल्स की मूवमेंट, नसों के सिग्नल और दिल की धड़कन को सही तरीके से चलाने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

शरीर में हार्मोन रिलीज, ब्लड क्लॉटिंग के लिए कैल्शियम जरूरी होता है. कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए अक्सर दूध-पनीर खाने की सलाह दी जाती है. मगर कुछ लोगों को ये दोनों ही चीजें पसंद नहीं होती हैं, ऐसे में उनको समझ नहीं आता है कि वो कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए क्या खाएं.

Photo: AI-generated

मगर आज हम आपकी इस मुश्किल का हल बताने जा रहे हैं, क्योंकि दूध-पनीर से कई गुना ज्यादा इस एक चीज में कैल्शियम होता है. अगर आप इसे खाते हैं तो आपकी हड्डियां बुढ़ापे तक मजबूत बनी रहेंगी.

Photo: AI-generated

तिल को कैल्शियम का पावरहाउस माना जाता है. यह बोन डेंसिटी बढ़ाता है, जिससे जोड़ों का दर्द और कमर-घुटने की समस्या कम करने में मदद करता है.

Photo: AI-generated

100 ग्राम दूध में केवल 125–180 mg कैल्शियम पाया जाता है और 100 ग्राम पनीर में करीब 700–714 mg कैल्शियम होता है. इन दोनों के मुकाबले 100 ग्राम तिल में लगभग 975 mg से 1450 mg तक कैल्शियम मिलता है. 

Photo: AI-generated

हालांकि, तिल का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. रोज एक से दो चम्मच यानी लगभग 15 ग्राम तिल खाना ही पर्याप्त और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Photo: AI-generated

तिल में मौजूद कैल्शियम शरीर में आसानी से अवशोषित होता है, जिससे हड्डियों और दांतों को मजबूत रखने में मदद मिलती है. रोजाना थोड़ी मात्रा में तिल खाने से उम्र बढ़ने के साथ होने वाली हड्डियों की कमजोरी का खतरा कम होता है.

Photo: AI-generated

तिल में मैग्नीशियम, जिंक और हेल्दी फैट्स भी खूब होते हैं, जो हड्डियों की ग्रोथ और रिपेयर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

Photo: AI-generated

सर्दियों में तिल से बनी चीजें जैसे तिल के लड्डू, तिल की चिक्की, तिल और गुड़ खा सकते हैं. सफेद तिल कैल्शियम का नेचुरल और स्वादिष्ट सोर्स बन जाती हैं.

Photo: AI-generated

अगर आप हड्डियों को फौलादी बनाना चाहते हैं, तो रोजाना अपनी डाइट में एक से दो चम्मच तिल जरूर शामिल करें. इनसे आपको बढ़ती उम्र में हड्डियों की समस्या कम हो सकती है.

Photo: AI-generated