गैस और कब्ज से रहते हैं परेशान, रोज खाएं हावर्ड डॉक्टर के बताए ये 7 'सुपरफूड'

11 Oct 2025

Photo: AI/instagram@doctor.sethi

कब्ज और गैस की समस्या से आजकल कई लोग परेशान हैं, चाहे वे जवान हों या बूढ़े. पेट फूलना एक आम दिक्कत बन गई है, जिसका सामना लाखों लोग कर रहे हैं.

Photo: AI-generated

ऐसे में हार्वर्ड से पढ़े गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी ने 7 ऐसे सुपरफूड बताए हैं जो आपको कब्ज और गैस की परेशानी से निजात पाने में मदद करेंगे.

Photo: instagram@doctor.sethi

फाइबर और एक्टिनिडिन एंजाइम से भरपूर कीवी पेट फूलने की परेशानी में बहुत काम आता है, इससे डाइजेशन में सुधार होता है.

कीवी

Photo: AI-generated

पेट में गैस और कब्ज होने पर सौंफ खाना अच्छा होता है, ये डाइजेशन के लिए बेस्ट है. इसके साथ ही इसे खाने से पेट से जुड़ी हर दिक्कत में राहत मिलती है.

सौंफ

Photo: AI-generated

पुदीने की चाय और तेल दोनों ही गैस और कब्ज के लिए बढ़िया है, इसके तेल से आंत की चिकनी मसल्स को आराम मिलता है और ऐंठन और फंसी हुई गैस को कम कर सकता है.

पुदीना

Photo: AI-generated

इसमें मौजूद पपेन एंजाइन डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है और मजबूत करता है. पपीता अपच को आसान बनाने और आंतों को साफ करने में मददगार हैं.

पपीता

Photo: AI-generated

फाइबर से भरपूर चिया सीड्स मल को सॉफ्ट करने में मदद करते हैं, लेकिन लो ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी के मरीजों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे खाना चाहिए.

चिया सीड्स

Photo: AI-generated

अदरक के इस्तेमाल से डाइजेशन अच्छा होता है और अदरक के रस से पेट के दर्द में भी आराम मिलता है और पेट फूलने से भी राहत मिलती है.

अदरक

Photo: AI-generated

खीरे से पानी की कमी नहीं होती है और अधिक फाइबर की मात्रा की वजह से ये एक्स्ट्रा सोडियम को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है जो पेट फूलने का एक कारण भी होता है.

खीरा

Photo: AI-generated