कूड़ेदान में ना फेंके मटर के छिलके! बनाएं पौष्टिक सूप जो महंगे सप्लीमेंट्स को देगा टक्कर

05 Dec 2025

Photo: Freepik

सर्दियों में मिलने वाली हरी सब्जियों में हरी मटर का नाम भी शामिल है, जो ना केवल खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि बहुत पौष्टिक भी होती है. 

Photo: Freepik

सर्द मौसम में ज्यादातर सब्जियों में मटर डाली जाती है. मटर के दाने तो सब्जियों में इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन उसके छिलकों को फेंक दिया जाता है. 

Photo: Freepik

अगर आपके घरों में भी ऐसा ही कुछ होता है, तो हम आज आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिससे ये बंद हो सकता है. 

Photo: Freepik

दरअसल, जिन छिलकों को आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं उनसे पौष्टिक सूप बनाया जा सकता है. 

Photo: AI Generated

मटर के छिलकों में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इनमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो इस सूप को बेहद स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं.

Photo: AI Generated

इसके अलावा मटर के छिलकों से आपकी बॉडी को विटामिन बी और विटामिन सी जैसे कई तरह के विटामिन भी मिलते हैं. 

Photo: AI Generated

मटर के छिलकों को साफ करके उनके किनारों से स्ट्रिंग्स(तार) हटा दीजिए. छिलकों को सॉफ्ट करने और उनसे इंप्योरिटीज हटाने के लिए उन्हें लगभग 2 घंटे तक पानी में भिगोएं. 

Photo: AI Generated

अब एक प्रेशर कूकर में भीगे हुए छिलके, हरी मटर, मक्खन, दूध और पानी मिलाएं. कूकर में 4 सीटी आने तक या छिलके नरम होने तक इसे कुक करें. 

Photo: AI Generated

अब इस मिक्स के थोड़ा ठंडा होने पर ब्लेंडर में डालें और अच्छे से पिसने तक ब्लेंड करें. ब्लेंड किए गए इस मिक्स को बारीक छलनी में छान लें. अगर यह ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी डालें.

Photo: AI Generated

इसे अब एक कढ़ाई में डालें और गैस पर चढ़ाएं. इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें और हल्का उबाल लें. मटर के छिलकों का सूप बनकर तैयार है. 

Photo: AI Generated