ज्यादा अदरक खाने से बिगड़ सकती है सेहत, हो सकते हैं ये 6 नुकसान

30 Sep 2025

Photo: AI-generated

चाय, सूप, सब्जी और दाल सभी चीजों में अदरक का इस्तेमाल किया जाता है. अदरक खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि ज्यादा अदरक खाना हमारी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

Photo: AI-generated

अदरक की गिनती सुपरफूड्स में होती है, लेकिन इसे अधिक मात्रा में खाने से इससे हमारी हेल्थ पर गलत असर पड़ता है और कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.

Photo: AI-generated

अगर आप भी अदरक का इस्तेमाल अपने खानें में ज्यादा करते हैं तो सावधान हो जाइए. आइए जानते हैं कि अधिक अदरक के सेवन से हमारे शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं.

Photo: AI-generated

भले ही अदरक को डाइजेशन के लिए बेस्ट माना जाता है, लेकिन अगर आप इसे लिमिट से ज्यादा खा लेते हैं तो इससे पेट में दर्द और जलन जैसी गैस्ट्रिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

पेट में जलन और एसिडिटी

Photo: AI-generated

अदरक ब्लड सर्कुलेशन के लिए फायदेमंद होता हैं, लेकिन कई बार इसके ओवरडोज से ब्लड प्रेशर ज्यादा लो हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोगों में दिल की धड़कन और घबराहट तेज होने की समस्या हो सकती है.

ब्लड प्रेशर और दिल

Photo: AI-generated

अदरक से एलर्जी आमतौर पर कम देखी गई है, लेकिन कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है. कई बार ज्यादा अदरक खाने से सूजन, खुजली और चकत्ते और सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

एलर्जी

Photo: AI-generated

अदरक से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है, ऐसे में ये शुगर के मरीजों के लिए तो ठीक है. मगर हाइपोग्लाइसिमिया यानी लो ब्लड शुगर लेवल का खतरा बढ़ जाता है.

ब्लड शुगर लेवल लो

Photo: AI-generated

कच्चा अदरक खाने से मुंह में जलन हो सकती है, क्योंकि इसका टेस्ट तीखा होता है. इसलिए कच्चा अदरक खाने से मुंह झुनझनी भी होती है, साथ ही होंठों और मसूड़ों में खुजली, सूजन के लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

मुंह में जलन होना

Photo: AI-generated

अदरक खून को पतला करता है, इसलिए ज्यादा सेवन से शरीर में खून बहने की समस्या हो सकती है. खासकर जिनकी पहले से खून पतला करने की दवाएं चल रही हों, उन्हें सावधान रहना चाहिए.

ब्लीडिंग का खतरा

Photo: AI-generated