गैस्ट्रो डॉक्टर लिवर और डाइजेशन की हेल्थ के लिए खाते हैं ये 3 चीजें, आप भी जानें

Photo:Pixabay & Instagram@/Dr. Joseph Salhab

रोजाना खाई जाने वाली चीजें डाइजेशन, सूजन और लिवर की सेहत पर महंगे सप्लीमेंट्स से कहीं ज्यादा असर डालती हैं.

Photo: Pixabay

यहीं वजह है कि बड़े-बड़े हेल्थ एक्सपर्ट महंगे सप्लीमेंट की जगह कुछ खास चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं.

Photo: Pixabay

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. जोसेफ सलहब भी खुद को हेल्दी और फिट रहने के लिए रोजाना तीन ऐसी चीजें लेते हैं जो उनके लिवर, डाइजेशन और मेटाबॉलिक हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हैं.

Photo: Instagram@/Dr. Joseph Salhab

डॉ. सलहब बताते हैं कि वह रोजाना ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी को बदल-बदलकर खाते हैं. ये बेरीज फाइबर और फ्लेवोनॉयड से भरपूर होती हैं जो डाइजेशन और सूजन को कम करने में मदद करती हैं.

बेरीज

Photo: Pixabay

साथ ही बेरीज में पाए जाने वाले कंपाउंड लिवर को बीमारियों से बचाए रखने और सही से काम करने में मदद करते हैं.

Photo: Pixabay

डॉ. सलहब का दूसरा फेवरेट फूड्स है ड्राई फ्रूट्स. ड्राई फ्रूट्स में अनसैचुरेटेड फैट, विटामिन E और फाइबर पाया जाता है जो मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर बनाने और लिवर से जुड़े बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

Photo: Pixabay

इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले हेल्दी फैट्स  जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट ब्रेन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

Photo: Pixabay

डॉ. सलहब रोजाना ब्लैक कॉफी पीते हैं जिसे वे मोंक फ्रूट स्वीटनर के साथ लेते हैं. रोजाना कॉफी पीने से क्रॉनिक लिवर डिजीज, सिरोसिस और हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC) का जोखिम कम होता है. 

कॉफी

Photo: Pixabay

इसके अलावा कैफीन गट हेल्थ को बेहतर कर कब्ज से राहत दिलाने में भी मदद करता है.

Photo: Pixabay

यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह लेना न भूलें.

Photo: Pixabay