एक गिलास दूध से भी ज्यादा कैल्शियम देते हैं ये फूड्स, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत

18 NOV 2025

Photo: AI-generated

कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, यह हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है और उम्र बढ़ने पर ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाता है. 

Photo: AI-generated

यह मसल्स और नसों के सही कामकाज में मदद करता है, जिससे दिल की धड़कन और ब्लड फ्लो ठीक रहता है. 

Photo: AI-generated

बच्चों की ग्रोथ और विकास के लिए कैल्शियम जरूरी है, क्योंकि यह उनकी हड्डियों और दांतों को सही आकार और मजबूती देता है.

Photo: AI-generated

दूध को अक्सर कैल्शियम का मुख्य सोर्स माना जाता है, लेकिन दूध के अलावा भी कई अन्य फूड्स में इसका लेवल उससे अधिक होता है. 

Photo: AI-generated

फर्म टोफू में 1 कप में 506 mg कैल्शियम होता है, जो दूध से भी ज्यादा है और इसे सूप, स्टिर-फ्राय या सलाद में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Photo: AI-generated

प्लेन योगर्ट में 8 औंस में 488 mg कैल्शियम होता है, इसे फ्रूट या नट्स के साथ खाकर टेस्ट और पोषण दोनों बढ़ाया जा सकता है.

Photo: AI-generated

अलमंड मिल्क और ओट मिल्क जैसे प्लांट-बेस्ड ऑप्शन भी फोर्टिफाइड होते हैं और 1 कप में 378-422 mg कैल्शियम देते हैं.

Photo: AI-generated

अखरोट सिर्फ हेल्दी फैट्स और विटामिन E नहीं देते, बल्कि 1 कप अखरोट में 367 mg कैल्शियम भी मिलता है.

Photo: AI-generated

मोजेरेला चीज और फोर्टिफाइड सोय मिल्क भी कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स हैं, जिन्हें रोजाना डाइट में शामिल किया जा सकता है.

Photo: AI-generated

दूध ही नहीं बल्कि ये सभी फूड्स हमारी हड्डियों और शरीर के लिए कैल्शियम की जरूरत को पूरा करने में मदद करते हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन सकते हैं.

Photo: AI-generated