16 Sep 2025
Photo: AI Generated
जो लोग डायबिटीज से पीड़ित होते हैं उनके लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है. वो अगर करना भी चाहते हैं तो उन्हें मीठा छोड़ने की सलाह दी जाती है.
Photo: AI Generated
बिना शुगर लेवल को बढ़ाए भूख और क्रेविंग को कंट्रोल करना आसान नहीं होता. ऐसे में डायबिटीज से पीड़ित लोगों को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या खाना चाहिए क्या नहीं.
Photo: AI Generated
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो ये खबर आपके लिए है. कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो पेट भर देते हैं, उनका स्वाद भी अच्छा लगता है और फिर भी शुगर कंट्रोल रहती है.
Photo: AI Generated
ये फूड्स धीरे-धीरे एनर्जी देते हैं और अचानक लगने वाली भूख या क्रेविंग को कंट्रोल करते हैं. चलिए जानते हैं ये कौन से फूड्स हैं.
Photo: AI Generated
1. ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स: ड्राई फ्रूट्स और सीड्स हेल्दी फैट्स, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रख सकते हैं. ये धीरे-धीरे एनर्जी देते हैं इसलिए ये आपके ब्लड शुगर को जल्दी नहीं बढ़ाते.
Photo: AI Generated
2. फल और क्रिस्पी ब्रेकफास्ट: कुछ फल और हल्के स्नैक्स मीठे या क्रिस्पी खाने की क्रेविंग्स को शांत कर सकते हैं. बेरी और सेब जैसे फलों में नेचुरल शुगर होती है, जो फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भी देते हैं.
Photo: AI Generated
क्रिस्पी फूड्स की क्रेविंग के लिए आप भुने हुए छोले या मसालेदार मखाने आपके लिए हेल्दी ऑप्शन हो सकते हैं.
Photo: AI Generated
3. एवोकाडो और हेल्दी फूड्स: एवोकाडो, डार्क चॉकलेट और खीरा बेहतरीन फूड्स हैं. एवोकाडो हेल्दी फैट्स और फाइबर देता है. डार्क चॉकलेट का एक छोटा सा टुकड़ा बिना ज्यादा चीनी के मीठा खाने की इच्छा को शांत कर सकता है.
Photo: AI Generated
हम्मस के साथ खीरे की स्टिक बिना किसी एक्स्ट्रा कार्बोहाइड्रेट के, क्रिस्पी और क्रीमी स्नैक्स दोनों का मजा आपको दे सकती है.
Photo: AI Generated
4. दही, पनीर और अंडे: प्रोटीन से भरपूर फूड्स भूख को कम करने और आपके पेट को भरा रखने में मदद करते हैं. ग्रीक योगर्ट में नॉर्मल दही की तुलना में कम चीनी होती है और ये क्रीमी और पेट भरने वाला होता है.
Photo: AI Generated
जड़ी-बूटियों के साथ पनीर की स्लाइस या काली मिर्च के साथ सादे उबले अंडे ऐसे आसान नाश्ते हैं जो ब्लड शुगर को नहीं बढ़ाते और भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
Photo: AI Generated