ये छोटे सफेद बीज हैं हड्डियों के लिए वरदान, डाइट में ऐसे करें शामिल

3 Sep 2025

Photo: AI-generated

हड्डियों और ओवरऑल हेल्थ के लिए  सफेद तिल बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. दिखने में भले ही ये तिल छोटे हैं, लेकिन इन से भरपूर पोषण मिलता है.

Photo: AI-generated

सफेद तिल का अगर नियमित तौर पर सेवन किया जाए तो ये हड्डियों को मजबूती देने के साथ-साथ बालों और स्किन के लिए भी बेहद अच्छे हैं.

Photo: AI-generated

हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम, फॉस्फोरस और जिंक से भरपूर सफेद तिल खाने चाहिए.ये जोड़ों की कमजोरी को रोकने में मददगार हैं.

Photo: AI-generated

सिर्फ हड्डियों ही नहीं बल्कि डायबिटीज कंट्रोल के लिए भी सफेद तिल खाना बेहतर हैं, क्योंकि इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है.

Photo: AI-generated

तिल में फाइबर होता है जिसकी वजह से इसे खाने से डाइजेशन में सुधार आता है. आयरन,जिंक और सेलेनियम इम्युनिटी बढ़ाने में काम आते हैं.

Photo: AI-generated

पेट और हड्डियों के अलावा ये दिल के लिए भी गुणकारी है,इसमें मौजूद हेल्दी फैटी एसिड खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट हेल्थ को बेहतर करते हैं.

Photo: AI-generated

सफेद तिल खाने से हमारी स्किन अच्छी होती है और अगर इसका तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने में कारगार है.

Photo: AI-generated

बालों को मजबूत और शाइनी करने के लिए सफेद तिल को अपनी डाइट में शामिल कर लें. क्योंकि ये हेयर के लिए भी बेस्ट माने जाते हैं.

Photo: AI-generated

सफेद तिल को भूनकर-पीसकर, पराठे में सूप या दही में डालकर खा सकते हैं. सलाद और स्मूदी, चटनी और तिल के लड्डू भी बनाकर खा सकते हैं. गुड़ के साथ तिल खाने से हड्डियों को फायदा मिलता है.

Photo: AI-generated