अधिकतर लोग गलत तरीके से खा रहे हैं स्प्राउट्स, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सही ढंग

10 Oct 2025

Photo: AI-generated

वेट लॉस के लिए स्प्राउट्स को अच्छा माना जाता है और ज्यादातर लोग इसे सुबह नाश्ते में खाते हैं. ताकि उन्हें पूरे दिन एनर्जी फील हो.

Photo: AI-generated

अधिकतर लोग सोचते हैं कि कच्चे स्प्राउट्स खाना हेल्दी होता है, लेकिन ऐसा करना डाइजेशन के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Photo: AI-generated

हाल ही में न्यूट्रिशनिस्ट खुशी छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि कच्चे स्प्राउट्स से गैस, पेट फूलना और कब्ज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

Photo: instagram /@nutritionwith_khushi

स्प्राउट्स में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं,मगर इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी काफी हाई होती है.

Photo: AI-generated

कच्चे स्प्राउट्स में मौजूद बैक्टीरिया पेट में इंफेक्शन या असहजता पैदा कर सकते हैं, इसलिए इन्हें कच्चा खाने से बचना चाहिए.

Photo: AI-generated

खुशी के मुताबिक, स्प्राउट्स को हमेशा हल्का स्टीम या सॉटे करके खाना चाहिए ताकि इनके फाइबर टूट जाएं और ये आसानी से डाइजेस्ट हो जाएं.

Photo: AI-generated

स्प्राउट्स में आप अदरक, काली मिर्च, जीरा और सेंधा नमक डाल सकते है क्योंकि इन हीटिंग स्पाइसेज को डालने से ये ज्यादा डाइजेस्टिव बन जाते हैं.

Photo: AI-generated

एक बार में आधा से एक कप स्प्राउट्स ही खाना सही होता है और ज्यादा खाने से पेट में भारीपन महसूस हो सकता है. पनीर, दही या अंडे जैसे प्रोटीन सोर्स के साथ खाने से मील बैलेंस्ड बनता है. 

Photo: AI-generated

स्प्राउट्स को स्मूदी या सलाद में डालने से पहले हल्का पका लें, इससे स्वाद भी बढ़ेगा और डाइजेशन भी बेहतर रहेगा.

Photo: AI-generated