कहीं आप तो नहीं लगा रहें खाने में नकली लहसुन का तड़का! इन 5 तरीकों से करें पहचान

03 July 2025

By: Aajtak.in

खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए आपने अपनी मम्मियों को बहुत से मसालों का इस्तेमाल करते देखा होगा. हालांकि, मसालों से इतर भी बहुत सी चीजें डालकर उन्हें स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. 

Credit: Freepik

इन्हीं में अदरक और लहसुन का नाम भी शामिल है. अदरक-लहसुन का तड़का लगाकर खाने में स्वाद का तड़का लगाया जाता है. 

Credit: Freepik

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिस लहसुन का तड़का खाने में लगा रहे हैं वह नकली तो नहीं है? 

Credit: Freepik

अगर नहीं तो बता दें, मार्केट में हर चीज नकली मिल रही है. ऐसे में आपकी किचन में रखा लहसुन भी नकली हो सकता है. 

Credit: Freepik

अब सवाल यह है कि इसकी पहचान कैसे करें? तो आज हम आपको नकली लहसुन की पहचान करने के 5 आसान तरीके बताने वाले हैं. 

Credit: Freepik

असली लहसुन की जड़ें उसके बेस से जुड़ी होती हैं, जबकि नकली लहसुन में अक्सर जड़ें देखने को नहीं मिलती है.  

जड़ों को करें चेक

Credit: Freepik

असली लहसुन की स्किन कागज जैसी पतली और सफेद होती है, जो आसानी से छिल जाती है. नकली लहसुन की स्किन मोटी, प्लास्टिक जैसी हो सकती है, जिसका मतलब है कि उस पर ब्लीचिंग की गई है. 

स्किन को करें चेक

Credit: Freepik

असली लहसुन साइज के हिसाब से सख्त और भारी लगता है. हालांकि, जब नकली लहसुन को निचोड़ा जाता है तो वह हल्का और सॉफ्ट महसूस होता है, जो उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े करता है. 

वजन को महसूस करें

Credit: Freepik

असली लहसुन की कलियां बिना किसी गैप के बहुत ही टाइट तरह से पैक होती हैं. अगर लहसुन की कलियां ढीली, सामान्य साइज से बड़ी हैं तो यह लहसुन नकली हो सकता है.

लहसुन की कलियों को करें चेक

Credit: Freepik

लहसुन में तेज और तीखी खुशबू होनी चाहिए. अगर इसमें कमजोर या नकली सी खुशबू है, तो यह ताजा नहीं है इतना ही नहीं हो सकता है यह नकली हो. 

खुशबू को सूंघें

Credit: Freepik