28 Aug 2025
Photo: AI generated
लोग काम और जिम्मेदारियों के चक्कर में अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं.
Photo: Freepik
इन बीमारियों में डायबिटीज का नाम भी शामिल है. आलम ये है कि हर दूसरे व्यक्ति को डायबिटीज है, जिसकी सबसे बड़ी वजह खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है.
Photo: Freepik
शुगर लेवल को शरीर में ना बढ़ने देने के लिए डायबिटीज पेशेंट्स को अक्सर मीठी चीजों यहां तक की मीठे फलों से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है.
Photo: Freepik
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मीठे फल ऐसे हैं, जिन्हें डायबिटीज होने के बावजूद भी आप बिना डर के खा सकते हैं?
Photo: Freepik
ये न केवल मीठे की तलब को शांत करते हैं बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं. चलिए जानते हैं उन मीठे फलों के बारे में जिन्हें डायबिटीज पेशेंट्स आराम से खा सकते हैं.
Photo: AI Generated
पपीता: डायबिटीज पेशेंट्स के लिए पपीता एक बेहतरीन फल है. इसमें कैलोरी कम होती है, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर ज्यादा होते हैं, जो बॉडी सेल्स को डैमेज से बचाते हैं और वजन कंट्रोल करते हैं.
Photo: Freepik
बेरीज: ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और चेरी जैसी बेरीज को डायबिटीज पेशेंट्स के लिए सुपरफूड माना जाता है. ये एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर होती हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.
Photo: AI Generated
अमरूद: अमरूद में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और आपको ज्यादा खाने से रोकता है. ये वेट मैनेजमेंट के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा, अमरूद शुगर लेवल को कंट्रोल करने और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मददगार है.
Photo: AI Generated
जामुन: जामुन भी उन फलों में शामिल हैं, जो डायबिटीज पेशेंट्स के लिए वरदान माना जाता है. इसमें जम्बोलिन और जम्बोसीन जैसे कंपाउंड्स होते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने और इंसुलिन फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
Photo: AFP