यूं बनाएं डार्क चॉकलेट मिल्क शेक
गर्मी के मौसम में शेक पीने का अलग ही मज़ा है. आप इस आसान तरीके से डार्क चॉकलेट मिल्क शेक बनाकर आनंद ले सकतें हैं...
रेसिपी..
1 केला
1 कप दूध (फुल क्रीम)
3 टेबल स्पून काजू
2 टी स्पून कोकोआ पाउडर
2 टेबल स्पून डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट को घिस लें.
अब ग्राइंडर में केला, दूध, काजू डालें और शेक बनाएं.
शेक में कोकोआ पाउडर, डार्क चॉकलेट डालकर फिर ग्राइंड करें.
शेक को एक गिलास में डालें.
ऊपर से डार्क चॉकलेट पाउडर, कुछ पीस डालकर सर्व करें.
अब अपने चॉकलेट शेक को सर्व करें और इसका आनंद लें.
फूड की खबरों के लिए क्लिक करें...
ये भी देखें
इन फूड कॉम्बिनेशन से बढ़ेगा पोषण, डॉक्टर ने किया दावा! बीमारियां भी रहेंगी दूर
इन फूड्स को कच्चा खाने से कर लें तौबा, पड़ सकते हैं बीमार! डॉक्टर्स भी करते हैं मना
तेज दिमाग, मजबूत हड्डियां! बढ़ते बच्चों के लिए वरदान हैं ये 7 ‘सुपरफ्रूट्स’
सर्दियों में इस तेल में पका खाना बना देगा शरीर को ‘ताकत का पावरहाउस’! फायदे कर देंगे दंग