'चीट मील' में क्या खाना पसंद करते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो? आप भी हैं उन चीजों के फैन

29 OCT 2025

By: Aajtak.in

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में अब तक के सबसे फिट फुटबॉलर्स में से एक हैं.

Credit: Instagram/@cristiano

वह अपने खेलने के तरीके के साथ ही अपनी बेमिसाल फिजीक और स्ट्रिक्ट डाइट रुटीन के लिए भी पहचाने जाते हैं.

Credit: Instagram/@cristiano

अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए रोनाल्डो कड़ी मेहनत करते हैं और अपने रुटीन को जरा भी एफेक्ट नहीं होने देते हैं. 

Credit: Instagram/@cristiano

यही वजह है कि वह 40 की उम्र में भी कमाल का गेम खेलते हैं. रोनाल्डो फिटनेस फ्रीक बेशक हैं, लेकिन वह भी आप लोगों जैसे अपनी डाइट छोड़ कर कभी कभी चीट मील एंजॉय करते हैं.

Credit: Instagram/@cristiano

अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो करना होगा. ज्यादातर प्रोटीन डाइट लेने वाले रोनाल्डो जब भी अपनी स्ट्रिक्ट डाइट से छुट्टी लेते हैं तो जंक फूड खाना पसंद करते हैं.

Credit: Instagram/@cristiano

रोनाल्डो के टीममेट और फुटबॉलर जोस फोंटे ने खुलासा किया था कि यह सिर्फ एक मिथक है कि रोनाल्डो जंक फूड नहीं खाते.

Credit: Instagram/@cristiano

उन्होंने बताया, रोनाल्डो गेम के बाद ' स्टेक, चिप्स और तले हुए अंडे' जैसी चीजों का लुत्फ उठाने में पीछे नहीं हटते.

Credit: Instagram/@cristiano

बता दें, रोनाल्डो ने खुद एक बार खुलासा किया था कि उन्हें पिज्जा बहुत पसंद है. उन्होंने पिज्जा को अपनी कमजोरी बताया था. 

Credit: Instagram/@cristiano

वह अक्सर अपने बेटे के साथ पिज्जा की एक-दो स्लाइस खा लेते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करके वह अपनी बोरिंग लाइफ को थोड़ा कलरफुल बना पाते हैं. 

Credit: Instagram/@cristiano