दाल बनाते वक्त न करें ये गलती, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सही तरीका

30 Nov 2025

Photo: AI-generated

भारत में अधिकतक लोग दाल-चावल खाते हैं और ये हमारी सेहत के लिए भी काफी हेल्दी माना जाता है. दाल कई प्रकार की होती हैं और इन्हें बनाने का तरीका भी अलग होता है.

Photo: AI-generated

हमारी रसोई में दाल रोजाना बनाई जाती है, लेकिन उसके बावजूद दाल बनाने के सही तरीके से लोग अनजान हैं. दाल बनाते समय अक्सर ही लोग यह 2 गलतियां करते हैं ,जिससे पोषक तत्व खत्म हो रहे हैं.

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट शालिनी सुधाकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने उन दो गलतियों के बारे में बताया है और दाल बनाने का सही तरीका भी बताया है. 

Photo: Instagram/@consciouslivingwithshalini

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि लोग दाल को सीधे बना देते हैं. जबकि दाल को बनाने से पहले कम से कम दो घंटे तक साफ पानी में भिगाकर रखना चाहिए.

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि दाल को भिगोने से पहले 3 से 4 बार धो लेना सही होता है, उससे सारी धूल, पॉलिश और गंदगी निकल जाती है. 

Photo: AI-generated

दरअसल, दाल को भिगाकर रखने से सिस्टिक एसिड जैसे पोषक तत्व बाहर निकल जाते हैं. इनके बाहर निकलने से ही आंत दाल से ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन सोख पाता है.

Photo: AI-generated

दाल को पानी में भिगाने के बाद पानी को फेंकना नहीं चाहिए. क्योंकि  विटामिन बी और विटामिन वी जैसे जरूरी पोषक तत्व उस पानी में आ जाते हैं. इसलिए उस पानी का दाल बनाते समय इस्तेमाल करना चाहिए.

Photo: Instagram/@consciouslivingwithshalini

अगर आप इस पानी को फेंक रहे हैं, तो आप उन विटामिनों को भी खो रहे हैं. पानी फेंकने के बाद दाल में पोषक तत्व नहीं बचते हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं.

Photo: AI-generated

प्रोटीन के लिए दाल सबसे बेस्ट सोर्स माना गया है और इसे खाने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है. दालों में फाइबर, विटामिन और मिनरल होते हैं जो वजन घटाने के लिए जरूरी हैं.

Photo: AI-generated