16 Sep 2025
Photo: AI-generated
हर फ्रूट दुनिया में जब कोई खाता है और बीज फेंकता है, तब वो उगता है. मगर सिर्फ दो ही पवित्र फल है जो जूठन से नहीं उगते हैं.
Photo: AI-generated
यही वजह है कि इन दोनों ही फलों का इस्तेमाल पूजा और व्रत के लिए किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि ये दोनों फ्रूट कौन-से हैं.
Photo:Instagram/@ranveer.brar
नारियल बिना जूठा किए उगते हैं, नारियल का बहुत लंबा पेड़ होता है, जिस पर फल लगते हैं.
Photo: AI-generated
नारियल के अलावा केला दूसरा ऐसा फल है जो जूठन से नहीं उगता है. केला तना से उगता है,इसलिए उसे प्रसाद के तौर पर भी दिया जाता है.
Photo: AI-generated
कहा जाता है कि भगवान विष्णु जब पृथ्वी पर आए थे तो वो नारियल और कामधेनु लेकर आए थे. इसलिए नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है.
Photo: AI-generated
नारियल और केला दोनों पवित्र होते हैं इसलिए उनको पूजा में स्थान मिला है. मगर ये दोनों ही फल सेहत के लिए भी उतने ही फायदेमंद भी होते हैं.
Photo: AI-generated
नारियल का पानी शरीर को हाइड्रेट रखने, डिटॉक्स करने और तुरंत एनर्जी देने में मदद करता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स दिल और किडनी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
Photo: AI-generated
केला पोटैशियम और फाइबर का बेहतरीन सोर्स है जो डाइजेशन को सुधारने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों से बचाने में मददगार है. केला तुरंत एनर्जी देने वाला सुपरफूड है.
Photo: AI-generated
नारियल का गूदा हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है जो ब्रेन हेल्थ और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में काम आता है और केला मसल्स की रिकवरी में भी कारगर साबित होता है.
Photo: AI-generated