सर्दी, खांसी और कमजोरी होगी दूर! घर पर फटाफट ऐसे बनाएं  च्यवनप्राश

10 Nov 2025

Photo: AI generated

च्यवनप्राश एक ऐसा आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ इम्यूनिटी को बढ़ाता है, बल्कि शरीर को एनर्जी से भरपूर और हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करता है.

Photo: AI generated

वैसे तो च्यवनप्राश बाजार में आपको आसानी से मिल जाता है लेकिन अगर आप बाजार के च्यवनप्राश में मौजूद शुगर और प्रिजर्वेटिव्स से बचना चाहते हैं तो इसे घर पर भी बना सकते हैं.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं घर पर हेल्दी और टेस्टी च्यवनप्राश बनाने की रेसिपी जो ठंड के मौसम में आपके पूरे परिवार का ख्याल रखेगा.

Photo: AI generated

घर पर च्यवनप्राश बनाने के लिए  500 ग्राम आंवला, 18 खजूर,1/2 कप तुलसी की पत्तियां, 4 इंच अदरक का टुकड़ा, 3 बड़े चम्मच देसी घी, थोड़ा गुड़ (स्वादानुसार) और कुछ मसालें (काली मिर्च, दालचीनी, इलायची, तेज पत्ता और केसर) लें.

इसे बनाने के लिए क्या चाहिए?

Photo: AI generated

सबसे पहले आंवले को उबाल लें फिर उसका छिलका निकालकर पेस्ट बना लें. दूसरी तरफ खजूर को हल्का गर्म करें ताकि वह नरम हो जाएं फिर उनके बीज निकालकर तुलसी और अदरक के साथ पेस्ट बना लें.

बनाएं कैसे?

Photo: AI generated

अब एक पैन में घी गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो उसमें आंवले का पेस्ट डालें. थोड़ा पकने के बाद खजूर वाला पेस्ट मिलाएं और कुछ देर पकाएं.

Photo: AI generated

फिर इसमें गुड़ डालें और मसालों का पेस्ट (काली मिर्च, दालचीनी, इलायची और तेज पत्ता) डाल दें. आखिर में केसर मिलाएं.

Photo: AI generated

जब मिश्रण अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रीजर में रख दें.

Photo: AI generated

अब आपका हेल्दी होममेड च्यवनप्राश तैयार है. इसे आप सर्दियों में रोज सुबह और शाम एक-एक चम्मच खा सकते हैं. यह न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेगा, बल्कि ठंड से बचाने में भी मदद करेगा.

Photo: AI generated

यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह लेना न भूलें.

Photo: AI generated