चिकन या मछली किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन, किसे खाना है ज्यादा हेल्दी?

30 Nov 2025

Photo: Pixabay

चिकन और मछली दोनों ही नॉनवेज खाने वालों के लिए प्रोटीन का बेस्ट सोर्स हैं. 

Photo: Pixabay

इसमें शरीर के लिए जरूरी सभी नौ अमीनो एसिड होते हैं जिसे हमारा शरीर खुद नहीं बना सकता. 

Photo: Pixabay

लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि इन दोनों में से किसमें कम फैट और ज्यादा प्रोटीन होता है.

Photo: Pixabay

चिकन प्रोटीन का सबसे बेहतर सोर्स माना जाता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि अगर आप भारी और प्रोसेस्ड मीट की जगह चिकन खाते हैं तो यह लंबे समय में वजन कंट्रोल और मेटाबॉलिक हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.

चिकन

Photo: Pixabay

चिकन ब्रेस्ट चिकन का सबसे हल्का और बिना फैट वाला हिस्सा होता है. 85 ग्राम चिकन ब्रेस्ट में लगभग 26 ग्राम प्रोटीन होता है. इसमें कैलोरी और सैचुरेटेड फैट बहुत कम होता है इसलिए यह हेल्दी ऑप्शन माना जाता है.

Photo: Pixabay

डार्क मीट यानी थाई और लेग पीस का पोषण थोड़ा अलग होता है. इनमें आयरन, सेलेनियम और जिंक जैसे जरूरी मिनरल ज्यादा होते हैं. 

Photo: Pixabay

मछली में प्रोटीन के अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड भी भरपूर होते हैं. ये फैट दिल, दिमाग, मूड और शरीर की सूजन कम करने में मदद करते हैं.

मछली

Photo: Pixabay

ओमेगा-3 के अच्छे सोर्स सैल्मन, सार्डिन, ट्यूना, मैकेरल और ऐन्कोवीज जैसी मछलियां मानी जाती हैं. 85 ग्राम वाइल्ड सैल्मन में लगभग 23 ग्राम प्रोटीन और 1.5 ग्राम ओमेगा-3 मिल जाता है जो किसी और खाने में मिलना मुश्किल है.

Photo: Pixabay

दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. चिकन आसानी से मिलने वाला लीन प्रोटीन, जिसमें आयरन और जिंक भी मिलते हैं. वहीं, मछली में ओमेगा-3 और ऐसे मिनरल होते हें जो चिकन में नहीं मिलते. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दोनों को ही अपनी डाइट में शामिल करें.

तो फिर इन दोनों में क्या बेहतर है?

Photo: Pixabay