US के डॉक्टर ने बताए 5 हेल्दी सीड्स, जो रखेंगे आपको बीमारियों से दूर

29 Sep 2025

Photo: Dr Palaniappan Manickam/Instagram & AI & AI

US के डॉक्टर और गट हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. पलानीअप्पन मणिकम का कहना है कि हेल्दी रहने के लिए हमेशा महंगे सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं होती, कई बार शुरुआत सिर्फ एक छोटे से बीज से भी हो सकती है.

Photo: Dr Palaniappan Manickam/Instagram

उनका कहना है कि कुछ बीजों को आप अपनी डाइट में शामिल कर खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं.

Photo: AI generated

तो आइए डॉ. पाल से जानते हैं कि वे कौन-कौन से बीज है जिन्हें हमें रोज खाना चाहिए.

Photo: AI generated

कद्दू के बीज मैग्नीशियम का बेहतर सोर्स हैं. मैग्नीशियम अच्छी नींद लाने, स्ट्रेस कम करने और थकान दूर करने में मदद करता है. 

कद्दू के बीज (पंपकिन सीड्स)

Photo: AI generated

चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं. ये डाइजेशन को स्लो कर शरीर में लंबे समय तक एनर्जी बनाए रखते हैं. इसके अलावा, इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो हार्ट हेल्थ और याददाश्त के लिए फायदेमंद है.

 चिया सीड्स 

Photo: AI generated

अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर से भरपूर होते हैं. ये शरीर की सूजन कम करने, हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने और डाइजेशन में मदद करते हैं.

अलसी के बीज (फ्लैक्स सीड्स)

Photo: AI generated

सूरजमुखी के बीज में विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है, जो कोशिकाओं को डैमेज से बचाता है. साथ ही इनमें सेलेनियम भी होता है, जो थायरॉइड और इम्यूनिटी के लिए जरूरी है.

सूरजमुखी के बीज (सनफ्लावर सीड्स)

Photo: AI generated

तिल सदियों से हमारी डाइट का हिस्सा हैं. इनमें कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है. इनमें मौजूद लिग्नान हार्मोन बैलेंस करने में मदद करते हैं.

 तिल के बीज 

Photo: AI generated

इन पांचों बीजों की खासियत यह है कि इन्हें आप आसानी से अपनी रोज की डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन्हें पानी में भिगोकर या भूनकर खाया जा सकता है.

Photo: AI generated