चिया, फ्लैक्स और हेम्प सीड्स...क्या है इन्हें खाने का सही तरीका? मिलेंगे काफी फायदे

3 Sep 2025

Photo: AI Generated

सीड्स को सुपरफूड कहा जाता है, क्योंकि इनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, फाइबर और कई जरूरी मिनरल्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं.

Photo: AI Generated

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें गलत तरीके से खाने से फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकते हैं?

Photo: AI Generated

न्यूट्रिशनिस्ट खुशि छाबड़ा ने सीड्स खाने का सही तरीका बताया है. उनका कहना है कि अगर आप सीड्स और नट्स को गलत तरीके से खाते हैं तो ये फायदे के बजाय आपको नुकसान ज्यादा कर सकते हैं.

Photo: AI Generated

तो आइए जानते हैं कि कौन सा सीड्स कब, कैसे और कितनी मात्रा में खाना चाहिए.

Photo: AI Generated

'चिया सीड्स को खाने से पहले कम से कम 2-3 घंटे भिगोना चाहिए. इन्हें स्मूदी, डिटॉक्स वॉटर या पुडिंग में मिलाकर खाया जा सकता है. हेल्दी रहने के लिए रोजाना 1 चम्मच चिया सीड्स सुबह खाली पेट लेना काफी है.'

चिया सीड्स 

Photo: AI Generated

'फ्लैक्स सीड्स को हमेशा भूनकर या पाउडर बनाकर ही खाएं. इन्हें पानी में मिलाकर, स्मूदी में, चटनी या दही में मिलाकर खा सकते हैं. इससे ब्लड शुगर बैलेंस रहता है. रोजाना सिर्फ 1 चम्मच फ्लैक्स सीड्स का पाउडर काफी है.'

फ्लैक्स सीड्स

Photo: AI Generated

'पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज) हमेशा सादे भुने हुए ही खाएं, बिना तेल या नमक के. लेकिन अगर आपको पेट से जुड़ी समस्या है तो भिगोकर खाएं.  इसे शाम के नाश्ते में खाने से रात में नींद अच्छी आती है.'

पंपकिन सीड्स

Photo: AI Generated

'सनफ्लावर सीड्स (सूरजमुखी के बीज) कच्चे या हल्के भुने हुए खाना ज्यादा अच्छा है. इन्हें  आप सलाद, दही, स्मूदी या किसी दूसरे सिड्स के साथ मिक्स कर खा सकते हैं. रोजाना 1-2 सनफ्लावर सीड्स काफी है.'

सनफ्लावर सीड्स

Photo: AI Generated

'चिया सीड्स को खाने से पहले कम से कम 2-3 घंटे भिगोना चाहिए. इन्हें स्मूदी, डिटॉक्स वॉटर या पुडिंग में मिलाकर खाया जा सकता है. हेल्दी रहने के लिए रोजाना 1 चम्मच चिया सीड्स सुबह खाली पेट लेना पर्याप्त है.'

हेम्प सीड्स

Photo: AI Generated