थुकपा से सिल-रोटी तक...वजन कम करने में मदद कर सकते हैं ये नेपाली फूड्स

10 sep 2025

Photo: AI-generated

इंडियन फूड्स खाकर अगर आप बोर हो गए हैं और आप कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं, जिससे आपका वजन भी कंट्रोल में रहे.

Photo: AI-generated

ऐसे में भारत के पड़ोसी देश नेपाल की कुछ खास फूड्स ट्राई कर सकते हैं जो आपको वजन घटाने में भी मदद करेंगे.

Photo: AI-generated

नेपाल के लोग स्लिम और फिट होते हैं और उसके पीछे उनकी लाइफस्टाइल के साथ उनका खाना-पान भी उतना ही बड़ा रोल है.

Photo: AI-generated

ये नेपाल का पारंपरिक खाना है जो कुट्टू, जौ या मक्के के आटे से बनता है. इसमें फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है,जिससे डाइजेशन अच्छा रहता है और वजन कंट्रोल रहता है.

ढिंडो

Photo: AI-generated

नेपाली डिश गुन्द्रुक को फर्मेंटेड हरी पत्तेदार सब्ज़ियों से बनाया जाता है, इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो डाइजेशन को दुरुस्त रखते हैं और मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं.

गुन्द्रुक

Photo: AI-generated

उबले आलू, तिल, सरसों और हरी मिर्च को मिलाकर सलाद जैसा बनाया जाता है, जिसे आचार की तरह खाया जाता है. इसमें तेल बहुत कम होता है और स्वाद भी बढ़िया रहता है. इसलिए वेट लॉस के दौरान आप इसे खा सकते हैं.

आलू-को-अचार

Photo: AI-generated

नेपाली थुकपा बहुत फेमस डिश है, ये एक नूडल सूप होता है. जो वेज और नॉन वेज दोनों तरीके से बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए सब्जियां, अदरक-लहसुन और हल्के मसाले डाले जाते हैं और ये लो-कैलोरी और हेल्दी फूड है.

थुकपा

Photo: AI-generated

भारत में मोमो आज खूब खाया जाता है, लेकिन ये नेपाल की ऑथेंटिक डिश है.सब्जियों या चिकन से भरे मोमो अगर फ्राई करने की बजाय स्टीम्ड खाए जाएंतो यह हेल्दी स्नैक है. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर मोमो वजन घटाने में मदद करते हैं.

मोमो

Photo: AI-generated

चावल से बनी हुई नेपाली रोटी को सिल-रोटी कहते हैं, इसे हल्का और कम तेल में बनाया जाए तो ये एनर्जी देने वाला और हेल्दी ब्रेकफास्ट बन सकता है.

सिल-रोटी

Photo: AI-generated

इन सभी नेपाली फूड्स की खासियत ये है कि ये नैचुरल और कम प्रोसेस्ड हैं और इन्हें खाकर पेट लंबे समय तक भरा हुआ लगता है.

Photo: AI-generated