10 Sep 2025
Photo: AI-generated
वेट लॉस में दही अहम रोल निभाती है, क्योंकि ये डाइजेशन के लिए बेस्ट होती है. मगर दही खाने के सही समय से भी वजन घटाने में मदद मिलती है.
Photo: AI-generated
वेट लॉस जर्नी के दौरान दही खाने का सही समय इसका असर बढ़ाता है, आइए जानते हैं कि रात या दिन वेट लॉस में किस समय दही खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.
Photo: AI-generated
सबसे पहले जान लें कि दिन में दही खाने से भूख कम रहती है और पाचन में सुधार आता है. वजन घटाने के लिए डाइजेशन का सही होना सबसे बड़ा कारक है.
Photo: AI-generated
नाश्ते में दही फ्रूट्स या ओट्स के साथ अच्छा रहता है. दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन में सुधार करते हैं, जबकि फल और ओट्स फाइबर, विटामिन होते हैं.
Photo: AI-generated
वहीं जब लोग लंच के साथ दही लेते हैं तो इससे खाना जल्दी पचता है और पेट भरा महसूस होता है. इससे आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं.
Photo: AI-generated
रात में दही सोने से 1–2 घंटे पहले खाने से नींद बेहतर आती है और ये मसल्स रिपेयर और मेटाबॉलिज्म में भी हेल्प करता है.
Photo: AI-generated
मगर दही को अक्सर रात में खाने से रोका जाता है, क्योंकि रात में दही खाने से सर्दी, खांसी, और साइनस की समस्या हो सकती हैं.
Photo: AI-generated
इसके अलावा रात में दही खाने से कई लोगों का पेट भी खराब हो जाता है और डाइजेशन सिस्टम भी वीक हो सकता है.
Photo: AI-generated
दिन और रात में दही खाने के अपने फायदे हैं लेकिन जो लोग वजन घटाना चाहते हैं. उनके लिए दिन के समय दही खाना ज्यादा बेहतर हो सकता है.
Photo: AI-generated