सुबह, दोपहर या वर्कआउट से पहले: एक्सपर्ट से जानें सेब खाने का सही समय

16 Oct 2025

Photo: AI generated

आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी 'रोज एक सेब खाओ, डॉक्टर को दूर भगाओ'. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब खाने का सही समय इसके फायदों को बढ़ा सकता है?

Photo: AI generated

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको सेब का पूरा फायदा लेना है तो आपको इसे खाने का सही समय पता होना चाहिए. ऐसे में आज हम इस खबर में न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स से जानेंगे कि सेब खाने का सही समय क्या है.

Photo: AI generated

न्यूट्रिशनिस्ट जैकलीन ए. वर्नारेली के अनुसार, सुबह के समय सेब खाना काफी हेल्दी होता है. सेब में कैलोरी कम होती है जबकि फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं.

सुबह सेब खाने के फायदे

Photo: AI generated

'ये हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने, डाइजेशन और इम्युनिटी को मजबूत करने के साथ-साथ वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं.'

Photo: AI generated

वर्कआउट से पहले सेब खाने से शरीर को नेचुरल एनर्जी मिलती है. डाइटिशियन एश्ले कॉफ के मुताबिक, 'सेब में मौजूद नेचुरल शुगर शरीर को तुरंत एनर्जी देती है जबकि फाइबर ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है इससे वर्कआउट के बीच थकान महसूस नहीं होती.

वर्कआउट से पहले

Photo: AI generated

अगर आप वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो खाने से 1-2 घंटे पहले सेब खाना फायदेमंद हो सकता है. डाइटिशियन मॉर्गन वॉकर के मुताबिक, खाने से पहले या साथ में सेब खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

खाने से पहले

Photo: AI generated

फूड साइंस एक्सपर्ट ऐन वैनबेबेर का कहना है कि खाने के साथ सेब को खाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे खाने से मीठा खाने की क्रेविंग कम होती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

खाने के साथ या स्नैक्स के तौर पर

Photo: AI generated

डाइटिशियन लॉरेन मैनाकर का कहना है कि सेब खाने का सबसे सही समय आपकी लाइफस्टाइल और जरूरत पर डिपेंड करता है. यानी अगर आपको सुबह खाना आसान लगता है तो सुबह खाएं, और अगर दोपहर में स्नैक्स के रूप में पसंद है तो उस समय खाएं.

Photo: AI generated

लॉरेन मैनाकर कहती हैं सेब खाने का पूरा फायदा आपको तभी होगा जब आप इसे हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस्ड डाइट के साथ खाएंगें. वह आगे कहती हैं कि सेब को छिलके समेत खाना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसके छिलके में फाइबर भरपूर होता है.

Photo: AI generated