आंवला पानी को अंधाधुंध पीना कर सकता है नुकसान! ये लोग रहें दूर

12 Nov 2025

Photo: AI-generated

लंबे बालों और हेल्दी स्किन के लिए लोग आंवला खाते हैं और इसे खाने से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. मगर आंवला कुछ लोगों के लिए यही फायदेमंद आंवला नुकसानदायक हो सकता है. 

Photo: AI-generated

कई लोग ऐसे हैं जो अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म आंवला पानी से करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसे पीने से डाइजेशन में सुधार,इम्यूनिटी मजबूत और स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है.

Photo: AI-generated

अगर आप भी आंवला पानी पीते हैं तो यह जान लीजिए कि क्या ये आपके लिए सुरक्षित है. जर्नल ऑफ आयुर्वेद एंड एंटीग्रेटिव मेडिसिन में पब्लिश स्टडी में पाया गया है कि जब हेल्दी लोग 4 हफ्ते तक रोजाना आंवला खाते या पीते रहे, तो उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. 

Photo: AI-generated

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह हर किसी के लिए या अधित मात्रा में पूरी तरह सुरक्षित है. इन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों में ज्यादा आंवला पानी पीने से उल्टा असर भी हो सकता है.

Photo: AI-generated

आंवला नेचुरली खट्टा और विटामिन C से भरपूर होता है. अधिक मात्रा में या खाली पेट पीने से यह पेट की झिल्ली को परेशान कर सकता है. जिन लोगों को गैस्ट्राइटिस या एसिड रिफ्लक्स की समस्या है, उन्हें इससे जलन हो सकती है. 

Photo: AI-generated

आंवला कसैला होता है, इसलिए इसे ज्यादा खाने से कब्ज या सख्त मल की दिक्कत पैदा हो सकती है. इसमें मौजूद टैनिन्स को अधिक मात्रा में लेने से डाइजशन स्लो हो जाता है. 

Photo: AI-generated

आंवला ब्लड शुगर को थोड़ा कम कर सकता है, डायबिटीज की दवा लेने वालों के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर इसे शुगर-कंट्रोल दवाओं के साथ लिया जाए, तो ब्लड शुगर बहुत गिर सकता है. 

Photo: AI-generated

आंवला में खून पतला करने वाले गुण हो सकते हैं, इसलिए जो लोग ब्लड थिनर दवाएं ले रहे हैं या सर्जरी की तैयारी में हैं. उन्हें अधिक आंवला पानी पीने से ब्लीडिंग रिस्क बढ़ सकता है.

Photo: AI-generated

डायबिटीज की दवा लेने वाले लोग,ब्लीडिंग या क्लॉटिंग डिसऑर्डर वाले, एसिडिटी या गैस्ट्राइटिस से पीड़ित और किडनी या लिवर की पुरानी बीमारी वाले लोगों को आवंला पानी पीने से परहेज करना चाहिए. इन लोगों को हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही इसे लेना चाहिए.

Photo: AI-generated