गले में तुलसी माला, माथे पर चंदन... विराट-अनुष्का की सादगी ने जीता फैंस का दिल

16 DEC 2025

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 16 दिसंबर को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. जहां से इस स्टार कपल कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अनुष्का और विराट जब-जब प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचते हैं, तब-तब इनकी मुलाकात के खूब चर्चे होते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट से भी इनके कई वीडियो सामने आए हैं.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

प्रेमानंद महाराज से स्टार कपल को खास सलाह मिली, जिनके बारे में लोग बाते हैं. इसके अलावा इस मुलाकात में अनुष्का शर्मा की सादगी भी लोगों को बहुत पसंद आई.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद अनुष्का सिंपल सूट पहनकर प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने ब्राउन-ऑरेंज शेड का कुर्ता पहना था, जिसके साथ मल्टीकलर पैंट थीं. इसके साथ उन्होंने पैंट से मैचिंग शॉल भी ओढ़ रखी थी.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अनुष्का ने कोई मेकअप नहीं कर रखा था, अपने बालों पर भी कोई स्टाइलिश हेयरस्टाइल नहीं बनाया था. उन्होंने बालों को सिर्फ खुला छोड़ा रखा था. सादगी भरे अंदाज में भी वो बेहद सुंदर लग रही थीं. विराट कोहली ने ब्राउन कलर की हुडी और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा था.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अनुष्का और विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोगों का ध्यान तुलसी की माला और चंदन का टीका खींच रहा है. 

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अनुष्का-विराट ने अपने गले में तुलसी की माला पहन रखी थी. दोनों के ही माथे पर चंदन का तिलक लगा हुआ था. फैंस इन दोनों की सादगी को देखकर खुद को स्टार कपल की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. 

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद अनुष्का-विराट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.जहां एक बार फिर तुलसी की माला ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दोनों की सादगी की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे है.

Photo: Instagram@mj.vishal

हालांकि एयरपोर्ट पर क्रिकेटर विराट ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और कंधे पर साइड बैग टांगकर वो चल रहे हैं. जबकि अनुष्का ने वही कुर्ता पहन रखा है.

Photo: Instagram@mj.vishal