05 Nov 2025
Photo: Instagram/@stylebyami
जब बिजनेस फैमिली की शाही शादी हो और उसमें ट्रेडिशनल ठाट-बाट भी हो, तो बात कुछ खास हो जाती है.
Photo: Instagram/@stylebyami
ऐसा ही हुआ जब भारत के नामी उद्योगपति यश बिरला के बेटे वेदांत बिरला ने तेजल कुलकर्णी से शादी की. शादी में रंग-रूप, रॉयल लुक और हाई-स्टाइल सब देखने को मिला.
Photo: Instagram/@stylebyami
जहां इस बात चर्चा खूब हो रही है कि वेदांत की शादी 100 साल पुराने बिरला निवास में ही हुई, वहीं दूल्हा-दुल्हन के लुक्स भी लोगों को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@stylebyami
बिरला खानदान के बेटे से शादी रचाने के लिए तेजल ने लाल रंग का लहंगा पहन ऐसे ठाठ बाट दिखाई कि वह किसी राजकुमारी की तरह चमक रही थीं. वेदांत भी आइवरी शेरवानी और पगड़ी में किसी से कम नहीं लगे.
Photo: Instagram/@stylebyami
तेजल का लाल लहंगा हाई-ब्राइड डिजाइन वाला था. उसे भारी भरकम कढ़ाई, जालीदार पैटर्न और सुनहरे धागों से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@stylebyami
तेजल ने खूबसूरत कलीदार लाल लहंगा एक सिंपल लेकिन रॉयल टच वाले हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना. ब्लाउज की बाजूओं पर लहंगे जैसा भारी काम किया गया था, जबकि बाकी हिस्से पर नाजुक सुनहरी बूटियां चमक रही थीं.
Photo: Instagram/@stylebyami
तेजल ने दो दुपट्टों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन पहना. उन्होंने एक दुपट्टा कंधे पर सीधे पल्लू की तरह कैरी किया और दूसरा सिर पर वेल की तरह ओढ़ा. सिर वाले दुपट्टे पर सुनहरी कढ़ाई, चमकते सितारे और चौड़े लेस बॉर्डर ने उनके ब्राइडल लुक में रॉयल ग्लो भर दिया.
Photo: Instagram/@stylebyami
तेजल ने अपने ब्राइडल लुक को निखारने के लिए क्लासी जूलरी पहनी. वाइट पर्ल्स वाला मांग टीका और शीश पट्टी उनके चेहरे पर रॉयल टच दे रहे थे, जबकि डायमंड की नथ और हार ने पूरे लुक में क्लास जोड़ दी.
Photo: Instagram/@stylebyami
मेहंदी रचे हाथों में लाल चूड़ा और मैचिंग हाथफूल ने उनके पारंपरिक लुक को और भी खूबसूरत बना दिया. दूल्हे राजा वेदांत ने आइवरी कलर की शेरवानी और चूड़ीदार पहनकर अपनी दुल्हन के लाल लहंगे को खूबसूरती से कंप्लीमेंट किया.
Photo: Instagram/@stylebyami
उनकी शेरवानी पर फूल-पत्तियों के डिजाइन बने थे, जिनमें हल्के सीक्वेंस का काम उसे चमक दे रहा था. इसके साथ मैचिंग स्टॉल और बेज टोन वाली पगड़ी पर सीक्वेंस बॉर्डर खूब जची, जबकि डायमंड कलगी ने उनके लुक में शाही अंदाज भर दिया.
Photo: Instagram/@stylebyami