14 May 2025
By: Aajtak.in
उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी से सबको हैरान कर दिया है.
Credit: GettyImages
एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में शानदार लुक में पहुंचीं, लेकिन कार से उतरते ही उनके हाथ से कीमती जूलरी (ब्रेसलेट) गिरती नजर आई.
Credit: Instagram/@urvashirautela
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने ब्रेसलेट को वहां मौजूद हेलपर की मदद से उठवाया. इसके साथ ही उनका तोते वाला क्लच भी सुर्खियों में है.
Credit: Instagram/@urvashirautela
उर्वशी ने कान्स 2025 में स्ट्रैपलेस ट्यूब गाउन चुना, जिसके लोअर पार्ट को लाइट ब्लू और ब्लैक कलर के नेट से बनाया गया था. ये पार्ट पफी था, जो उनके गाउन को डिजनी प्रिंसेस वाइब्स दे रहा था.
Credit: GettyImages
गाउन के अपर पोर्शन पर यूनिक डिजाइन दिया गया था, जिसे एब्सट्रैक्ट पैटर्न से सजाया गया था. इस एब्सट्रेक्ट पैटर्न को बनाने के लिए डिजाइनर ने कलरफुल शेड्स चूज किए थे.
Credit: GettyImages
उर्वशी का गाउन जितना यूनिक था उतनी ही यूनिक और ट्रेंडी उनकी जूलरी भी थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को शानदार बनाने के लिए अपने सिर पर कलरफुल जेमस्टोन्स जड़ा टियारा लगाया और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने.
Credit: GettyImages
इसके साथ ही एक्ट्रेस हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहने दिखीं. हालांकि, उर्वशी की जो एक्ससेरी चर्चा में है वह उनका तोते वाला क्लच है.
Credit: GettyImages
उर्वशी ने Judith Liber ब्रांड का क्रिस्टल से बना तोते वाला क्लच कैरी किया. यह क्लच बेहद शानदार लग रहा था. इसकी कीमत 4,68,327 रुपये बताई जा रही है.
Credit: GettyImages
उर्वशी का मेकअप भी उनके आउटफिट से पूरी तरह से मैच हो रहा था. एक्ट्रेस ने पर्पल और ब्लू शिमर के साथ आई मेकअप किया. इसके साथ ही अपने गालों पर भी ब्लश लगाया.
Credit: GettyImages