By: Aajtak.in
उर्फी जावेद ने पहली बार पहनी इतने महंगे डिजाइनर की साड़ी, खूब हो रही तारीफ
हमेशा अजीबो-गरीब डिजाइन के कपड़े पहनकर चर्चा में बनी रहती हैं उर्फी जावेद
उर्फी इस बार किसी वेस्टर्न ड्रेस नहीं बल्कि साड़ी पहनने की वजह से चर्चा में आई हैं
उर्फी ने जो साड़ी पहनी हुई है, इसे फैशन डिजाइनर अबू जानी ने डिजाइन की है
उर्फी की साड़ी की बात करें तो यह सिल्क ट्यूल साड़ी है, जिस पर हैंड एंब्रॉयडरी की गई है
उर्फी की साड़ी पर सिल्वर और गोल्ड क्रिस्टल्स का भी काम किया गया है
उर्फी का स्लीवलेस ब्लाउज भी शाइनिंग गोल्डन कलर का है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है
उर्फी की यह साड़ी फैशन डिजाइनर अबू जानी के नए डेजल कलेक्शन से है
अबू जानी ने पोस्ट शेयर करते हुए उर्फी को लेकर लिखा "उससे प्यार करो या नफरत, आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं''
उर्फी की साड़ी के फोटो पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा है कि उर्फी जावेद ने साड़ी के नीचे पेटीकोट ही नहीं पहना है
एक अन्य यूजर ने कहा कि उर्फी ने एक अच्छी खासी ड्रेस खराब कर दी. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि धन्यवाद उर्फी को कपड़े पहनाने के लिए.
ये भी देखें
जब अनंत अंबानी ने पहना पन्ने से बना सबसे बड़ा ब्रोच, मां नीता को ऐसे दी थी टक्कर
सिंपल सूट..नो-मेकअप अंदाज में दिखीं नीता अंबानी, डायमंड ईयररिंग्स पहन लुक को बनाया शाही
ना चमकीला गाउन..ना भारी जूलरी! फिर भी चमकीं ऐश्वर्या, आउटफिट की कीमत उड़ा देगी होश
ननद की शादी, भाभी दीपिका ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, टकटकी लगा देखते रहे मेहमान