25 Oct 2025
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
उर्फी जावेद हाल ही में ब्रिटिश म्यूजियम पिंक बॉल इवेंट में पहुंची थी, जहां उन्होंने एक बार फिर अपने शानदार आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
उर्फी की तस्वीरें डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं, जिसमें वो डिकंस्ट्रक्टेड जैकेट और स्कर्ट फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
इस लुक में अबू जानी-संदीप खोसला की शानदार डिजाइन और उर्फी जावेद की बोल्ड स्टाइल का बेहतरीन मेल दिखता है.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
इस जैकेट में हाथ से की गई सोने की जरदोजी का बेहद खूबसूरत काम किया हुआ है और इसमें लंबे सुनहरे मनके की लटकनें जोड़ी गई हैं, जो पूरे आउटफिट को बहुत ही शानदार बनाती हैं.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
उर्फी की स्कर्ट भारी घेर वाली और फुली हुई थी, जो सिल्क या टैफेटा जैसे क्रिस्प फैब्रिक का इस्तेमाल से बनाई गई है. स्कर्ट रॉयल और शानदार लुक देता है लेकिन इस लुक का सबसे बेस्ट पार्ट शॉर्ट, ओपन-फ्रंट जैकेट है.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
कॉलर-स्टाइल नेकलाइन के साथ सामने से डीप प्लंजिंग इसे बोल्ड और फैशनेबल बनाती है. जो उर्फी की पर्सनैलिटी और फैशन सेंस को बेहतरीन तरीके से दिखा रही हैं.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
उर्फी ने अपने लुक को मिनिमल गोल्डन इयररिंग्स और पतली बॉडी चेन के साथ एक्सेसराइज किया था, जो आउटफिट को ओवरडोन किए बिना ग्लैमर्स टच दे रहा था. बालों को कसकर बांधकर क्लीन बन में स्टाइल किया था.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla
यह पूरा लुक पारंपरिक भारतीय डिजाइन को आधुनिक हाई-फैशन के साथ जोड़ता है और रेड कार्पेट, वेडिंग रिसेप्शन या बड़े इवेंट के लिए स्टेटमेंट मेकिंग है.
Photo: Instagram@urf7i
उर्फी ने लंदन में अपने इस आउटफिट से पारंपरिक भारतीय फैशन और मॉर्डन वर्ल्ड का बेहतरीन संगम दिखाया था. उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
Photo: Instagram@abujanisandeepkhosla