शाही परिवार से ताल्लुक फिर भी बेहद सिंपल लाइफ जीती हैं पद्मजा कुमारी मेवाड़, PHOTOS

22 DEC 2025

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

मेवाड़ के शाही परिवार की संपत्तियों के बंटवारे का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. यह विवाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी बहन पद्मजा कुमारी परमार के बीच चल रहा है.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

पद्मजा कुमारी मेवाड़, स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ की बेटी और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की बहन हैं. 

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

राजकुमारी पद्मजा की फैमिली उदयपुर स्थित सिटी पैलेस और मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण से जुड़ा रहा है.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार से संबंध रखने वाली पद्मजा कुमारी मेवाड़ को परंपरागत रूप से राजकुमारी कहा जाता है. हालांकि, यह संबोधन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संदर्भ में है, न कि किसी कानूनी शाही उपाधि के रूप में.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

पद्मजा कुमारी मेवाड़ की शादी काफी निजी और पारंपरिक तरीके से हुई थी क्योंकि उनकी शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. 

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

पद्मजा कुमारी मेवाड़ को उनकी सादगी भरी जीवनशैली के लिए जाना जाता है.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

पद्मजा कुमारी हमेशा दिखावे और शाही ठाठ-बाट से दूर रहती हैं और काफी सिंपल लाइफ जीती हैं.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

लाइमलाइट से दूरी बनाकर पद्मजा को अक्सर परंपरा और सादगी वाले आउटफिट्स में देखा जाता है.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

हालांकि वह जब विदेश जाती हैं तो वेस्टर्न आउटफिट्स भी पहनती हैं.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar

उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि राजपरिवार से जुड़ाव होने के बावजूद सादगी, शालीनता और संस्कार को कैसे बनाए रखा जा सकता है.

Credit: Instagram/padmajakumariparmar