22 Nov 2025
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
उदयपुर का सिटी पैलेस में शुक्रवार रात अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी हुई. जहां फिल्मी सितारों के साथ विदेशी मेहमानों ने भी रंग जमाया.
Photo: Instagram/@yogenshah s
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू के संगीत सेरेमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड स्टार्स महफिल जमाते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू के संगीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने 'व्हाट झुमका?' पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड डांस कर रही हैं.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन लहंगा-चोली में रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर थिरक रही हैं, इस समय वो रणवीर की एनर्जी मैच करती दिख रही हैं.
video: Instagram/@wizcraft.weddings
जहां रणवीर और बेटिना स्टेज के आगे डांस कर रहे हैं तो वहीं, उनके पीछे खड़े डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर उनको देखकर ताली बजा रहे हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड को डांस करता देख काफी खुश हो रहे हैं.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
बेटिना सुनहरे रंग के लहंगे-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रणवीर काले रंग के फॉर्मल सूट में काफी जंच रहे हैं.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
बेटिना ने गोल्डन कलर का लहंगे-चोली पहना है तो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी डार्क ब्लू शेरवानी में बहुत अच्छे लग रहे हैं.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टीना एंडरसन के साथ रणवीर का डांस करना सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram/@wizcraft.weddings
इस ग्रैंड वेडिंग के स्पेशल गेस्ट डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन भारत आते ही सबसे पहले ताजमहल देखने पहुंचे थे, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे.
Photo: Instagram/@nitin_taj