आपके होंठों पर लंबे समय तक नहीं टिकती Lipstick? लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

7 October 2025

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

लिपस्टिक मेकअप का एक जरूरी हिस्सा होती है. यह न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि आत्मविश्वास भी देती है.

Credit: UNSPLASH

लेकिन अक्सर लोगों की लिपस्टिक टिकती नहीं और जल्दी हट जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको कुछ आसान और असरदार लॉन्ग लास्टिंग ट्रिक बता रहे हैं.

Credit: UNSPLASH

सबसे पहले होंठों को एक्सफोलिएट करें. हफ्ते में 2-3 बार चीनी और शहद का स्क्रब बनाकर हल्के हाथों से होंठों पर मसाज करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी.

Credit: UNSPLASH

सूखे होंठों पर लिपस्टिक जल्दी फटती है और पैची दिखती है. इसलिए, लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें.

Credit: UNSPLASH

लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे लिपस्टिक फैलेगी नहीं और ज्यादा देर तक लगी रहेगी.

Credit: UNSPLASH

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर होंठों पर रखें और उस पर ब्रश से लूज पाउडर लगाएं. इससे लिपस्टिक सेट हो जाती है और जल्दी नहीं उतरती.

Credit: UNSPLASH

लिक्विड लिपस्टिक या लिप टिंट भी ट्राई करें. ये जल्दी नहीं उतरते और लंबे समय तक चलते हैं. इन्हें लगाने के बाद होंठों को प्रेस करके एक्सट्रा प्रोडक्ट हटा दें.

Credit: UNSPLASH

लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने के लिए बेस के रूप में कन्सीलर या फाउंडेशन लगाएं. इसके बाद लिपस्टिक लगाकर टॉप पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग रहेगी.

Credit: UNSPLASH

चाहे कोई भी ट्रिक अपनाएं, लेकिन 4-5 घंटे बाद लिपस्टिक फीकी पड़ ही जाती है, ऐसे में अपने साथ लिपस्टिक और कॉटन बड्स रखें और जरूरत पड़ने पर टच-अप कर लें.

Credit: UNSPLASH

साथ ही ऑयली या ग्रीसी फूड खाते समय सावधानी रखें. ऐसे खाने से लिपस्टिक जल्दी उतर जाती है.

Credit: UNSPLASH