तारा ने वीर संग गणेश चतुर्थी मनाने के लिए पहनी मोतियों से सजी साड़ी, 1-2 नहीं इतने लाख है कीमत

01 Sep 2025

Photo: Instagram/@tarasutaria

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक तारा सुतारिया हमेशा अपने स्टाइल और बेबाक अंदाज से सबका ध्यान खींच लेती हैं.

Photo: Instagram/@tarasutaria

चाहे ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक हो, कैजुअल ब्रंच आउटफिट या फिर एयरपोर्ट फैशन तारा हमेशा ठाठ और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन फ्लॉन्ट करती हैं.

Photo: Instagram/@tarasutaria

इस बार गणेश चतुर्थी पर तारा फिर सुर्खियों में रहीं.  तारा ने इंस्टाग्राम पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की. लेकिन वजह सिर्फ यही नहीं थी. एक्ट्रेस के आउटफिट की कीमत भी चर्चा का विषय बना.

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा ने वीर के साथ अपने रिश्ते पर मोहर लगाने और त्योहार का जश्न मनाने के लिए बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी. 

Photo: Instagram/@tarasutaria

इस खास मौके पर तारा ने तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई एक बेहद खूबसूरत टिशू कांजीवरम साड़ी पहनी. ये साड़ी लाइट शैंपेन-गोल्ड कलर की थी, जो देखने में शाही और बहुत ही एट्रैक्टिव लग रही थी.

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा की साड़ी के पल्लू को मोतियों और बारीक नक्काशीदार आरी बॉर्डर से सजाया गया था. ये साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा था. 

Photo: Instagram/@tarasutaria

साड़ी पर फूलों की खूबसूरत कढ़ाई नजर रही है, जिसे चमचमाता सीक्वेंस वर्क और ज्यादा एलिवेट कर रहा है. खास बात ये है कि इस साड़ी की कीमत करीब 4,39,900 बताई जा रही है. लेकिन इसकी बारीक कारीगरी इस कीमत को जस्टिफाई कर रही है. 

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा ने अपनी कांजीवरम साड़ी को एक शाही पोल्की चोकर के साथ स्टाइल किया जो उनकी नेकलाइन को खूबसूरती से फ्रेम कर रहा था. गोल्ड चूड़ियों, झुमकों ने उनके लुक को और भी फेस्टिव परफेक्ट बनाया.

Photo: Instagram/@tarasutaria

उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर एक स्लीक बन में बांधा हुआ था और उसे गजरे से सजाया था. कुल मिलाकर तारा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@tarasutaria