15 Nov 2025
Photo: instagram@reallyswara
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में शो 'पति पत्नी और पंगा' के फिनाले एपिसोड में ब्राइडल लुक लिया था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Photo: instagram@reallyswara
मगर स्वरा ने अपने ब्राइडल लुक को फ्यूजन टच दिया था, उन्होंने जेड बाय मोनिका और करिश्मा की ब्रॉकेड साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने जैकेट को ब्लाउज की जगह पहना था.
Photo: instagram@reallyswara
एनएम डिजाइन स्टूडियो का जैकेट ने उनके लुक में मॉडर्न ट्विस्ट एड किया, जिसमें वो काफी अलग लग रही थीं. उनके इस इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक की चर्चा इंटरनेट पर खूब हो रही है.
Photo: instagram@reallyswara
ट्रेडिशनल जूलरी ट्राइब बाय अम्रपाली से उनके स्टाइल को रॉयल बना रही थी, उनके हाथों की रिंग्स उनके साड़ी लुक को पर्सनल टच दे रहे थे.
Photo: instagram@reallyswara
मेकअप ने उनके चेहरे की नेचुरल ग्लो को हाईलाइट किया है, बालों को उन्होंने पीछे की तरफ बांधा हुआ हैं. स्वरा के पति भी क्रीम कलर के आउटफिट में जच रहे हैं.
Photo: instagram@reallyswara
स्वरा ने न सिर्फ जैकेट पर साड़ी पहनी थी, बल्कि उन्होंने इसके साथ ही पैरों में काउबॉय बूट्स भी पहने थे. जो उनके इस फ्यूजन लुक को सबसे हटकर बना रहे थे.
Photo: instagram@reallyswara
इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन में ट्रेडिशनल और मॉडर्न का यह बैलेंस काफी शानदार लग रहा था और स्वरा ने इसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्टाइल किया.
Photo: instagram@reallyswara
स्वरा और उनके पति की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिन पर यूजर्स अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं.
Photo: instagram@reallyswara
स्वरा भास्कर का यह लुक फेस्टिवल या पार्टी वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, अगर आपको पार्टी में कुछ अलग और हटकर बनकर जाना है तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं.
Photo: instagram@reallyswara