03 Sep 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
अपने सादगी भरे अंदाज से अक्सर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टाइल और फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं.
Photo: Instagram/@shraddhakapoor
श्रद्धा का लेटेस्ट लुक इस बात का सुबूत है कि वो फ्यूजन लुक्स कितने अच्छे से फ्लॉन्ट करती हैं.
Photo: Instagram/@shraddhakapoor
दरअसल, हाल ही में श्रद्धा को साड़ी में देखा गया, लेकिन उसमें उन्होंने कुछ ट्विस्ट किया हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
श्रद्धा ने एक शूट के लिए पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने महाराष्ट्रीयन स्टाइल (नौवारी साड़ी) में बांधा हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने छोटी सी प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई थी, जो उनके साड़ी लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाने का काम कर रही थी.
Photo: Instagram/@YogenShah
इतना ही नहीं श्रद्धा ने साड़ी के साथ रेड कलर की बेल्ट भी कमर पर बांधी हुई थी. इस बेल्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपने पल्लू को टाइटली बांधा हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
जो एक्ट्रेस के इस फ्यूजन लुक को और खास बना रहा था वो उनका साड़ी पर हील्स की जगह बूट्स पहनना था.
Photo: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने इस फ्यूजन लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में चोकर, कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स, मांग टीका और माथा पट्टी पहनी हुई थी. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
श्रद्धा कपूर का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@YogenShah