अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने पार्टी में पहनी गोल्डन साड़ी, लगीं बहुत सुंदर
बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका मुंबई में हुए NMACC के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनें
PC: Instagram
इस फंक्शन में श्लोका और आकाश बेहद रॉयल अंदाज में पहुंचे थे.
PC: Instagram
श्लोका मेहता ने इस दौरान गोल्डन कलर की विंटेज साड़ी पहनी थी जिस पर हैवी
एंब्रॉयडरी थी.
PC: Instagram
उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग पीच कलर का दुपट्टा भी पेयर किया था.
PC: Instagram
वहीं, आकाश ने बॉटल ग्रीन रंग का कुर्ता सेट और मैचिंग कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी.
PC: Instagram
श्लोका ने मांग टीका और हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
उनका पूरा लुक एथनिक था जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रहीं थीं.
PC: Instagram
उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक, आंखों में काजल और माथे पर खूबसूरत बिंदी लगाई थी.
PC: Instagram
श्लोका ने अपने हाथों में साड़ी से मैच करते हुए गोल्डन कंगन पहने हुए थे.
PC: Instagram
ये भी देखें
महंगा शरारा सेट पहन इतराई बच्चन परिवार की लाडली, स्लीवलेस कुर्ती ने दिया ग्लैमरस टच..Photos
लैवेंडर साड़ी-मोतियों जड़े ब्लाउज में नीता अंबानी का रॉयल अंदाज, जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, ससुर-पति दिखे साथ
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO