श्लोका और बेटी वेदा का लहंगे में ट्विनिंग लुक, नवरात्रि पूजा का क्यूट मोमेंट वायरल, PHOTOS

25 Sep 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

अंबानी परिवार ने रंगा रंग तरीके से नवरात्रि का त्योहार मनाया. उन्होंने एंटीलिया पर गरबा नाइट का आयोजन किया, जिसमें सभी ने पारंपरिक कपड़े पहने.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तक कलरफुल लहंगे पहने दिखीं. हालांकि, जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो अंबानी परिवार की बड़ी बहुरानी का अपनी बेटी वेदा संग ट्विनिंग करना था.

Photo: Instagram/@YogenShah

अंबानी फैमिली की गरबा नाइट से वायरल होती वीडियो में श्लोका वेदा को गोद में लिए मां का पाठ पढ़ते दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस खास मौके पर श्लोका ने बेटी वेदा को हुबहू उनके जैसा लहंगा पहनाया, जो देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

श्लोका ने गरबा नाइट के लिए गुलाबी और हरे रंग के प्रिंट वाले लहंगे चुना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@YogenShah

अंबानी परिवार की बाद बहू के लहंगे पर कढ़ाई की गई थी, जो इसे शानदार बना रही थी. इसके साथ ही इसमें नवरात्रि के कलरफुल माहौल के साथ मैच करने के लिए सुंदर लटकन, चमकदार सीक्वेंस और रंग-बिरंगे प्रिंट से भी सजाया गया था.

Photo: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने लुक को हीरे के हार और बड़े-बड़े झुमकों के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका अंदाज और भी शाही और ग्लैमरस लग रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

वहीं श्लोका की नन्ही राजकुमारी वेदा की बात करें तो उसका लहंगा भी गुलाबी और हरे रंग का था. लहंगे की स्कर्ट में बिल्कुल श्लोका की तरह ही रंग बिरंगे प्रिंट थे और छोटी छोटी लटकन भी लगी थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

हालांकि, जहां श्लोका ने लहंगे के साथ ब्लाउज पहना था, वहीं वेदा  की स्कर्ट के साथ टॉप स्टाइल चोली बनाई गई थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

वेदा ने भी गले में पतला सा नेकलेस और हाथ में खूबसूरत कड़ा पहना हुआ था. दोनों मां-बेटी का ये लुक बेहद खूबसूरत लगा.

Photo: Instagram/@YogenShah