श्लोका अंबानी ने इंडो-वेस्टर्न पहन दी सास-देवरानी को टक्कर! दिवाली पार्टी में छाईं, PHOTOS 

13 Oct 2025

Photo: Instagram/@YogenShah/@nirikshapoojary_

बॉलीवुड में दिवाली पार्टीज का दौर शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर 2025 को मनीष मल्होत्रा द्वारा की गई. डिजाइनर ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी, जिसमें सभी सितारें शामिल हुए.

Photo: Instagram/@YogenShah

बॉलीवुड सितारों से सजी इस शाम में नीता अंबानी और उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी स्टाइलिश एंट्री ली, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

जहां नीता अंबानी और उनकी छोटी बहू राधिका की एंट्री से लेकर आउटफिट्स तक की चर्चा हो रही है, वहीं बड़ी बहू श्लोका ने भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शानदार लुक कैरी किया.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी और राधिका को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डिजाइन की साड़ियां पहने स्पॉट किया गया, लेकिन श्लोका इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डिजाइनर के आर्काइवल कलेक्शन से  प्लाजो और जैकेट पहनकर स्टाइलिश अवतार दिखाया.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

श्लोका के दिवाली पार्टी आउटफिट में पिंक कलर का ब्रोकेड फैब्रिक से बना पैंट प्लाजो था, जिसके नीचे की तरफ डार्क पिंक, ग्रीन और गोल्डन कलर का बॉर्डर लगा था.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

प्लाजो पर लगा बॉर्डर श्लोका के लुक में चमक जोड़ने का काम करने के साथ-साथ इसे फेस्टिव बना रहा था. श्लोका ने प्लाजो के साथ बेज कलर की विदाउट स्लीव्स जैकेट पेयर की.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

श्लोका की जैकेट पर खास तरह के बटन जड़े थे और इसे सितारों से भी सजाया गया था.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

श्लोका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में डायमंड रूबी जड़े बड़े-बड़े इयररिंग्स और हाथों में कड़े पहने थे. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने साइड पार्टिंग करके बालों को खुला छोड़ा था.

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

जहां नीता अंबानी की बड़ी बहू इंडो वेस्टर्न में खूबसूरत लगीं, वहीं छोटी बहू राधिका ऑफ-वाइट कलर की साड़ी में लाइमलाइट लूटती नजर आईं.

Photo: Instagram/@mehakoberoi