श्लोका अंबानी ने रिपीट की रणबीर–आलिया की शादी वाली साड़ी, छाया लुक

27 Nov 2025

Photo: Instagram/@therealarmaanjain/YogenShah

कुछ दिन पहले मुंबई में हुए ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 के इवेंट में अंबानी परिवार ने शाही अंदाज में एंट्री मारी. ये इवेंट दिव्याज फाउंडेशन और अमृता फड़नवीस द्वारा होस्ट किया गया था.

Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla

अंबानी परिवार की लेडीज नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने इवेंट में आइवरी कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने. ये अपने में ही एक खास बात थी, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान बड़ी बहू श्लोका मेहता पर गया, जिन्होंने आइवरी साड़ी में सबका दिल जीता.

Photo: Yogen Shah(Screengrab)

मजेदार बात ये थी कि श्लोका ने इस इवेंट के लिए ये आइवरी साड़ी रिपीट की थी. जी हां, ये वही साड़ी थी जिसे उन्होंने पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में पहना था.

Photo: Yogen Shah(Screengrab)

श्लोका की ये खूबसूरत साड़ी ऑर्गांजा फैब्रिक की थी, जिस पर वाइट सीक्वेंन और कढ़ाई का काम था. उन्होंने इसे रणबीर-आलिया की शादी की तरह ही ट्रेडिशनल तरीके से पहना और फॉल-ऑन पल्लू किया. ये उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा था.

Photo: Yogen Shah(Screengrab)

साड़ी के साथ उन्होंने हाफ-स्लीव्ड ब्लाउज चुना, जिस पर हल्की कढ़ाई की गई थी. उनकी स्टाइलिंग यूं तो बिल्कुल पहले जैसी थी, लेकिन उन्होंने अलग जूलरी पहनकर दोनों लुक्स को अलग बनाया.

Photo: Yogen Shah(Screengrab)

जहां रणबीर-आलिया की शादी में श्लोका ने डायमंड नेकलेस और मांग टीका पहना था, वहीं इस बार अंबानी परिवार की बड़ी बहू ने लेयर्ज डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@therealarmaanjain

इसके साथ ही उन्होंने हाथों में डायमंड कड़े और रिंग्स भी पहनी.

Photo: Instagram/@therealarmaanjain

श्लोका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सेंटर पार्टिंग करते हुए लाइट कर्ल्स किए हुए थे. उन्होंने सटल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@therealarmaanjain

श्लोका ने अपने इस लुक से ये दिखा दिया कि पुरानी या पहले पहनी हुई साड़ी को दोबारा पहनना भी बेहद स्टाइलिश हो सकता है.

Photo: Yogen Shah