20 Nov 2025
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_/Manishmalhotra05
रिपीट सभी करते हैं. चाहे वह कोई आम परिवार का शख्स हो या फिर अंबानी फैमिली का. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? तो बता दें, कुछ समय पहले अंबानी परिवार की बड़ी बहूं श्लोका मेहता को जूलरी रिपीट करते देखा गया.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
श्लोका ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर अपने रॉयल स्टाइल और एलीगेंट फैशन सेंस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Photo: Instagram/YogenShah
जितनी चर्चा उनके गाउन की थी, उससे कहीं ज्यादा उनके हार्ट शेप्ड नेकलेस की हो रही थी, जो उन्होंने रिपीट किया था. जी हां, सही सुना आपने.
Photo: Instagram/nirikshapoojary_
दरअसल, श्लोका ने इवेंट में जो हार्ट-शेप्ड डायमंड नेकलेस पहना था, वही उन्होंने पहले अपने देवर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहना था.
Photo: Instagram/manishmalhotra05
प्रीमियर नाइट पर श्लोका ने Giambattista Valli Paris का शानदार लेस गाउन पहना था, जिसमें बो-डिटेल्स और ब्लैक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी.
Photo: Instagram/nirikshapoojary_
यह मिडी कॉर्सेट ड्रेस उनकी कमर तक परफेक्ट फिट थी और नीचे की ओर प्लीटेड फ्लोई डिजाइन में खुलती थी, जिससे उन्हें ग्रेसफुल सिल्हूट मिला.
Photo: Instagram/nirikshapoojary_
इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत करीब 6,85,605 रुपये बताई जा रही है. अपने लुक को पूरा करने के लिए श्लोका ने जूडिथ लीबर का तितली शेप वाला क्लच बैग, ब्लैक Dior स्लिंगबैक पंप्स और रिचर्ड मिल की लग्जरी वॉच पहनी थी.
Photo: Instagram/nirikshapoojary_
वहीं अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में श्लोका ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की सीक्वेंस साड़ी पहनी थी. उनकी साड़ी पर मल्टीकलर स्ट्राइप्स और हेमलाइन के पास खूबसूरत एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न बना था.
Photo: Instagram/manishmalhotra05
पल्लू पर साटन बॉर्डर और टसल डिटेलिंग थी, जिसने साड़ी को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. श्लोका ने इसे पिंक कलर के सीक्वेंस वाला स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ मैच किया. अपने लुक को और निखारने के लिए श्लोका ने अपने बाल खुले रखे और उन्हें हल्के वेवी कर्ल्स में स्टाइल किया.
Photo: Instagram/manishmalhotra05
सॉफ्ट मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिप्स और हल्की ब्लश्ड चीक्स ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया. जूलरी में उन्होंने हार्ट शेप्ड डायमंड नेकलेस पहना, जिसमें जिगजैग पैटर्न और बड़े हार्ट शेप सॉलिटेयर लगे थे. साथ में हार्ट शेप इयररिंग्स, डायमंड बैंगल्स और एक स्टोन-स्टडेड ब्रेसलेट भी पहना.
Photo: Instagram/manishmalhotra05
श्लोका ने जिस तरह से एक ही हार्ट शेप्ड डायमंड नेकलेस को दो लुक्स पर स्टाइल किया वह काबिल-ए-तारीफ है. उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/nirikshapoojary_