क्रिस्टल्स वाले पीच-ऑरेंज सूट में छा गईं श्लोका अंबानी, गिर मंदिर पूजा में लूटा सबका दिल

25 Nov 2025

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

हाल ही में गिर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जहां नीता अंबानी, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने-अपने ट्रेडिशनल लुक में चमक रही थीं, वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी किसी से कम नहीं दिखीं.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

श्लोका ने ऐसा खूबसूरत आउटफिट पहना था कि हर किसी की नजर कुछ पल के लिए उन पर ही टिक गई.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

श्लोका पीच और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन वाले शानदार सूट में नजर आईं, जो सभी अंबानी लेडीज को टक्कर देता हुआ दिख रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

उनका पीच कलर का फुल स्लीव्स कुर्ता बेहद नाजुक कारीगरी से बना था. इसके गले पर फूल-पत्तियों की बारीक कढ़ाई की गई थी, जिसे चमकदार क्रिस्टल्स से सजाया गया था.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

यही नहीं, कुर्ते की स्लीव्स पर भी इसी तरह का बारीक और रॉयल वर्क किया गया था, जिससे उनका लुक और भी निखर गया.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

श्लोका के लुक की खूबसूरती को उभारने में ऑरेंज कलर का दुपट्टा बड़ा रोल निभा रहा था. दुपट्टे पर की गई महीन कढ़ाई उनके पूरे आउटफिट में एक अलग सी रॉयल फील जोड़ रही थी.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

जूलरी की बात करें तो श्लोका ने कानों में बड़े-बड़े डायमंड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके क्रिस्टल वर्क वाले कुर्ते के साथ परफेक्ट मैच कर रहे थे.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

श्लोका के डायमंड कड़े उनके लुक में ट्रेडिशनल चार्म जोड़ रहे थे.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

हेयरस्टाइल में भी उन्होंने मॉडर्न टच रखा. श्लोका ने अपने बालों को मेसी पोनीटेल में बांध रखा था, जिससे उनका पूरा लुक रिफ्रेशिंग, मॉडर्न और ट्रेडिशनल बन गया था.

Photo: Instagram/@YogenShah