19 Sep 2025
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की.
Photo: Instagram/@YogenShah
सितारों से सजी इस शाम में जैसे ही अंबानी परिवार की बहुओं ने कदम रखा सबकी नजरें उनपर टिक गईं.
Photo: Instagram/@YogenShah
जहां राधिका मर्चेंट रेड ऑफ शोल्डर गाउन में खूबसूरत लगीं, वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोक मेहता ने ब्लैक गाउन पहन महफिल में चार चांद लगाए.
Photo: Instagram/@YogenShah
श्लोक ने इवेंट के लिए ब्लैक नेट गाउन पहना. @giambattistavalliparis का ये बो डिटेल लेस गाउन बहुत ही स्टाइलिश था.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
स्ट्रैपी लेस गाउन में अंदर की तरफ बेज कलर का प्रिंटेड फैब्रिक था, जिसके ऊपर की तरफ ब्लैक नेट फैब्रिक लगाकर इसे डिजाइन किया गया था.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
श्लोका का ये गाउन ऊपर से जहां बॉडी फिट था, वहीं नीचे की तरफ इसे फ्लेयर्ड बनाया गया था, जो अंबानी परिवार की बड़ी बहू को अलग ही खूबसूरती दे रहा था. गाउन की कीमत 6,85,605 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
श्लोका की स्टाइलिंग ने इस गाउन की खूबसूरती को और भी निखार दिया था. उन्होंने इसके साथ गले में जिग-जैग वाला डायमंड नेकलेस और इयरिंग्स पहने.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
इसके साथ ही श्लोक हाथ में डायमंड ब्लेसलेट्स, रिंग और @richardmille की ब्लैक घड़ी भी पहने दिखीं.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
उनके फैशन गेम को और ज्यादा एलिवेट करने का काम उनके खास तरह का बैग कर रहा था. श्लोका ने @judithleiberindia का बटरफ्लाई मोनार्क बैग कैरी किया, जिसकी शेप बिल्कुल तितली जैसी थी.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
श्लोका की dior की ब्लैकपंप हील्स और हेयरस्टाइल भी उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था. उन्होंने अपने पति आकाश अंबानी के साथ इवेंट में खूब पोज दिए. आकाश ब्लैक कोट पैंट के अंदर वाइट शर्ट पहन बहुत हैंडसम लगे.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_