16 Sep 2025
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के अलावा स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. शॉर्ट ड्रेस हो या फिर सूट-साड़ी हर लुक में कहर ढ़ाती हैं.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी के परफेक्ट फिगर पर इंडियन ड्रेस कमाल लगती हैं और उनके लेटेस्ट शरारा लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया है, जिसमें वो बेहद सुदंर लग रही हैं.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने डार्क ग्रीन कलर का ब्लाउज और शरारा सेट पहना हुआ है. ये आउटफिट उनके फिगर पर खूब जच रहा है.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
इस खूबसूरत ब्लाउज शरारा सेट को उन्होंने फैशन डिजाइनर महिमा महाजन के कलेक्शन से पिक किया है. फॉरेस्ट ग्रीन फना प्रिंट ब्लाउज और शरारा में पर्पल कलर से कढ़ाई हो रखी है.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शरारा के साथ कैप स्लीव ब्लाउज में शिल्पा अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और उन्होंने इसके साथ मैंचिग दुपट्टा भी कैरी किया है.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
एक्ट्रेस के आउटफिट के फैब्रिक की बात करें तो वो सिल्क ऑर्गेंजा है जो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में भी बना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक पोनी टेल में बांध रखा है.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा ने कानों में बड़े से ग्रीन कलर के डायमंड वाले स्टड इयररिंग पहने हैं और एक हाथ में कुछ ब्रेसलेट पहन रखे हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा के इस डिजाइनर आउटफिट की कीमत करीबन 133,500.00 यानी एक लाख तैंतीस हजार पांच सौ रुपये है.
Photo:Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी के फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और कुछ वक्त में ही उनकी पोस्ट पर काफी लाइक्स आ चुके हैं.
Photo:Instagram/@theshilpashetty